ग्रेटर नोएडा (7 अप्रैल 2025): ग्रेटर नोएडा में रविवार रात तेज रफ्तार कार द्वारा आइसक्रीम ठेले को टक्कर मारे जाने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। यह हादसा बीटा-2 थाना क्षेत्र के रियान गोलचक्कर के पास देर रात करीब 12 बजे हुआ, जब एक सेंट्रो कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े आइसक्रीम ठेले से जा टकराई। इस हादसे में आइसक्रीम विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में लिया और आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया। मृतक की पहचान 25 वर्षीय अभिषेक के रूप में हुई, जो बिहार राज्य के रोहतास जिले का निवासी था। वह वर्तमान में ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर गांव में रह रहा था। मृतक ठेले पर बैठकर आइसक्रीम बेच रहा था जब यह हादसा हुआ।
कार चालक नशे में था: पुलिस
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी कार चालक शराब के नशे में था और हादसे के समय गाड़ी में अकेला था। आरोपी एयरफोर्स से रिटायर्ड बताया जा रहा है। पुलिस ने परिजन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 281, 125(बी) और 106 के तहत मामला दर्ज किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की है और आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कार को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हादसे के बाद अस्पताल में मौत
हादसे के बाद, पुलिस ने घायल बुजुर्ग को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, खासकर तेज रफ्तार और शराब पीकर गाड़ी चलाने के खतरों को लेकर। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का दावा कर रही है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।