नई दिल्ली (06 अप्रैल 2025): दिल्ली की सड़कों पर गड्ढों की समस्या अब बीते दिनों की बात हो सकती है, क्योंकि लोक निर्माण विभाग ने ‘ईकोफिक्स’ नामक अत्याधुनिक तकनीक का सफल परीक्षण किया है। स्टील रोलर आधारित इस तकनीक के जरिए तुरंत और टिकाऊ मरम्मत संभव हो सकेगी। इसका परीक्षण दिल्ली सचिवालय रोड पर मंत्री अतिथि प्रवेश वर्मा की उपस्थिति में किया गया। उन्होंने इसे राजधानी की सड़कों को सुरक्षित और सुगम बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम बताया।
‘ईकोफिक्स’ एक पोर्टेबल रेडी-टू-यूज़ यूनिट है, जिसे वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के साथ मिलकर विकसित किया गया है। इस तकनीक की खास बात यह है कि यह मानसून से पहले सड़कों की मरम्मत में बेहद कारगर साबित हो सकती है। परीक्षण के दौरान केवल 15 से 20 मिनट में गड्ढे को भरकर सड़क को फिर से यातायात के लिए खोल दिया गया, जिससे लोगों को किसी भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।
प्रवेश वर्मा ने कहा कि यह तकनीक गड्ढों को केवल भरने का काम नहीं करेगी, बल्कि जनता के विश्वास को मजबूत करने का भी माध्यम बनेगी। ‘ईकोफिक्स’ से मरम्मत का समय और लागत दोनों घटेंगी, और इसकी मजबूती भी पारंपरिक तरीकों से कहीं अधिक होगी। इस तकनीक के उपयोग से ट्रैफिक जाम, दुर्घटना और सड़क खराब होने की समस्याओं में काफी कमी आएगी।
इस तकनीक को लागू करने वाली कंपनी ने 2.5 साल की वारंटी देने का वादा किया है। इसका मतलब यह है कि मरम्मत के बाद दो साल तक सड़क को फिर से किसी तरह की मरम्मत की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यह पहल ‘हरित दिल्ली’ और ‘वेस्ट टू वेल्थ’ जैसे अभियानों को भी बढ़ावा देगी, क्योंकि इसमें रीसाइक्लिंग की गई सामग्री का प्रयोग होता है।
दिल्ली सरकार और लोक निर्माण विभाग ने इस तकनीक को शहरभर में लागू करने की योजना बनाई है ताकि सड़कें ज्यादा टिकाऊ, गड्ढामुक्त और सुरक्षित बन सकें। स्मार्ट सिटी के निर्माण की दिशा में ‘ईकोफिक्स’ तकनीक एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रही है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।