नई दिल्ली (05 अप्रैल 2025): उत्तर रेलवे ने स्क्रैप निपटान के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। रेलवे बोर्ड द्वारा तय किए गए 530 करोड़ रुपये के वार्षिक लक्ष्य को पीछे छोड़ते हुए उत्तर रेलवे ने 781.07 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है। यह लक्ष्य से 147.36 प्रतिशत अधिक है और यह उपलब्धि उत्तर रेलवे को स्क्रैप बिक्री में देश भर में शीर्ष पर ले आई है।
यह पहली बार हुआ है जब किसी भी क्षेत्रीय रेलवे ने स्क्रैप बिक्री में 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि वर्ष 2024-25 में उत्तर रेलवे ने यह उपलब्धि आठ अलग-अलग स्थानों पर आयोजित 592 ई-नीलामी के जरिए हासिल की। इससे यह साबित होता है कि रेलवे कबाड़ प्रबंधन को एक मिशन मोड में लेकर चल रही है। उत्तर रेलवे लगातार चौथे साल स्क्रैप बिक्री में सभी क्षेत्रीय रेलवे और उत्पादन इकाइयों में नंबर एक पर रहा है। इससे न केवल अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ, बल्कि कार्यस्थलों की साफ-सफाई और व्यवस्थित संचालन में भी मदद मिली है। रेलवे लाइनों के किनारे पड़ी पुरानी सामग्री जैसे कि स्लीपर, पटरी के टुकड़े और अन्य कबाड़ से ट्रेन परिचालन में बाधा आती थी, जिसे अब हटा दिया गया है।
कबाड़ निपटान सिर्फ कमाई का जरिया नहीं, बल्कि सुरक्षा और स्वच्छता का भी महत्वपूर्ण माध्यम बन गया है। उत्तर रेलवे द्वारा परित्यक्त संरचनाओं जैसे पुराने स्टाफ क्वार्टर, केबिन, शेड और जल टंकी आदि को हटाकर न केवल उपयोगी स्थान प्राप्त किया गया, बल्कि इनका दुरुपयोग भी रोका गया है। इस मिशन से उत्तर रेलवे को न केवल आर्थिक लाभ मिला है, बल्कि इसके माध्यम से रेलवे परिसरों को अधिक स्वच्छ, सुरक्षित और सुसंगठित भी बनाया गया है। स्क्रैप नीलामी प्रक्रिया को पारदर्शी और डिजिटल बनाकर उत्तर रेलवे ने इसकी गति और विश्वसनीयता भी बढ़ाई है।
उत्तर रेलवे की इस सफलता से बाकी जोनल रेलवेज को भी प्रेरणा मिलेगी कि वे कबाड़ को बोझ नहीं, बल्कि अवसर के रूप में देखें। यह कदम रेलवे की समग्र कार्यप्रणाली में सुधार और आधुनिकता की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।