खुलेंगे नए उद्योग, शिक्षण संस्थान और हॉस्पिटल, निवेशकों ने जताई रुचि | ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (04 अप्रैल 2025): आने वाले दिनों में ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में बड़े उद्योग, शिक्षण संस्थान और अस्पताल स्थापित किए जा सकते हैं। शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में कई प्रमुख निवेशकों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने इस क्षेत्र में निवेश की इच्छा जताई। इसके बाद प्राधिकरण ने निवेशकों के लिए भूमि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार, विभिन्न निवेशकों ने प्रदेश में निवेश के लिए रुचि दिखाई है। इसी क्रम में, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव और एसीईओ प्रेरणा सिंह ने निवेशकों के साथ बोर्ड रूम में बैठक की। इस बैठक में एफओईआईआई यूनिवर्सिटी, चंदन हॉस्पिटल, इंद्रप्रस्थ कैंसर हॉस्पिटल, स्वराज एग्रीकल्चर, एसएसजी फर्निसिंग समेत 10 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक के दौरान निवेशकों को ग्रेटर नोएडा और आईआईटीजीएनएल की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप के उच्चस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

औद्योगिक भूखंड योजना जल्द होगी लॉन्च
बैठक में एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जल्द ही औद्योगिक भूखंड योजना लेकर आ रहा है, जिसमें उद्यम लगाने के इच्छुक निवेशक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, एसीईओ प्रेरणा सिंह ने आईटी और संस्थागत भूखंडों की उपलब्धता से भी निवेशकों को अवगत कराया। इसके अलावा, इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में मौजूद भूखंडों के बारे में भी जानकारी दी गई।
बैठक में ओएसडी अर्चना द्विवेदी, प्रबंधक स्नेहलता, प्रबंधक अरविंद मोहन सिंह, प्रबंधक प्रमोद कुमार, प्रबंधक प्रिंसिका सिंह, आईआईटीजीएनएल की प्रभारी उद्योग प्रीति शर्मा और उद्यमी मित्र के सहयोगी भी उपस्थित रहे।
इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप का किया निरीक्षण
इसके अलावा, एसीईओ और आईआईटीजीएनएल की निदेशक प्रेरणा सिंह ने शुक्रवार को इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अब तक आवंटित उद्योगों की प्रगति की समीक्षा की और जांच की कि इन उद्योगों में निर्माण कार्य शुरू हुआ या नहीं। उन्होंने आईआईटीजीएनएल की टीम को निर्देश दिए कि वे आवंटियों से संपर्क कर निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने की प्रक्रिया को तेज करें, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अधिक अवसर मिल सकें।
निरीक्षण के दौरान सीनियर मैनेजर वैभव चौधरी और मैनेजर महेश यादव भी मौजूद रहे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।