ग्रेटर नोएडा: एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ की आत्महत्या, जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (04 अप्रैल 2025): ग्रेटर नोएडा से एक महिला और दो बच्चों की मौत की खबर सामने आई है। पुलिस का कहना है प्रथामिक जांच में सामने आया है कि महिला ने अपने दो बच्चों के आत्महत्या कर ली है और इस मामले पर पुलिस द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने जानकारी देते हुए आज शुक्रवार 04 अप्रैल को थाना बिसरख क्षेत्रान्तर्गत डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक निजी हॉस्पिटल में एक महिला आरती पत्नी राजकुमार उम्र करीब 35 वर्ष, एक बच्ची उम्र करीब 6 वर्ष, एक बालक उम्र करीब 5 वर्ष निवासीगण पुराना हैबतपुर, बिसरख को मृत अवस्था में पारिवारिक जनों के ने अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर चिकित्सकों ने तीनों की फांसी लगाने से मृत्यु होना बताया। इस सूचना पर फील्ड यूनिट सहित सभी अधिकारी मय पुलिस बल के अस्पताल व घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर घटना की गहनता से जांच की गई तो प्रथम दृष्टया ज्ञात हुआ कि आरती ने घरेलू क्लेश के कारण घर के ऊपरी छत पर जाकर अपनी बेटी और बेटे के साथ छत की रेलिंग पर दुपट्टे से लटक कर सुबह के समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतकों के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तथा घटना के सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था स्थापित है। अन्य आगे विधिक कार्यवाही की जा रही है।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।