हाईराइज इमारतों में अब रोबोट से बुझेगी आग, आधुनिक उपकरण जल्द होंगे शामिल | ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (04 अप्रैल 2025): ग्रेटर नोएडा में आगजनी की घटनाओं से निपटना अब पहले से कहीं अधिक आसान हो जाएगा। हाईराइज इमारतों और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में जहां अग्निशमन कर्मियों के लिए पहुंच पाना मुश्किल होता है, वहां अब आधुनिक अग्निशमन उपकरणों के साथ रोबोट फायर भी आग बुझाने के लिए तैयार होगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जल्द ही अग्निशमन विभाग को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस करने जा रहा है। इसके लिए प्राधिकरण बोर्ड ने 29 मार्च 2025 को प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब टेंडर प्रक्रिया के बाद उपकरणों की खरीद के लिए तकनीकी समिति का गठन किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा मुख्यालय, लखनऊ की ओर से 16 जनवरी 2025 को एक पत्र जारी किया गया था, जिसमें प्रदेश के अग्निशमन विभागों को आधुनिक उपकरणों से लैस करने की बात कही गई थी। इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा अग्निशमन विभाग ने उपकरणों की सूची बनाकर प्राधिकरण को भेजी थी। शहर में लगातार बढ़ती हाईराइज इमारतों, संकरी गलियों और घनी आबादी को देखते हुए प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने प्रस्ताव को सहमति दी और बोर्ड की बैठक में रखकर उसे पारित कराया।

इस प्रस्ताव के तहत कुल 14 कैटेगरी में लगभग 100 अत्याधुनिक उपकरण खरीदे जाएंगे, जिनमें एक खास उपकरण ‘रोबोट फायर’ भी शामिल है। यह रोबोट उन स्थानों पर आग बुझाने में सक्षम होगा जहां मानव अग्निशमन कर्मी नहीं पहुंच सकते। इसके अलावा फोम टेंडर चार यूनिट केमिकल और तरल पदार्थों में लगी आग बुझाने के लिए लाए जाएंगे। हाइराइज फायर फाइटिंग व्हीकल 120 मीटर तक की ऊंचाई पर 150 बार प्रेशर से पानी पहुंचाने में सक्षम हैं, वहीं वाटर टेंडर 80 मीटर तक बहुमंजिला इमारतों में आग बुझाने में मदद करेंगे।

वाटर मिस्ट उपकरण बिजली के ट्रांसफॉर्मर, किचन, गैस सिलेंडर और कार में लगी आग से निपटने में कारगर होंगे। कटिंग टूल्स और कॉम्बी टूल्स स्पेडर करंट लोहे को काटने के लिए उपयोग में लाए जाएंगे ताकि आग में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया जा सके। प्रॉक्सिमिटी सूट, केमिकल सूट/हैजमेट सूट और एलमोनाइज सूट जैसे सुरक्षा परिधान फायर कर्मियों को अत्यधिक तापमान और खतरनाक केमिकल से बचाते हुए राहत और बचाव कार्य करने में सक्षम बनाएंगे। इसके अलावा कार्बन कंपोजिट सिलेंडर और ब्रीदिंग ऑपरेट सेट से धुएं युक्त वातावरण में भी फायर कर्मी लंबी अवधि तक कार्य कर सकेंगे।

इस पूरे प्रोजेक्ट पर अनुमानित खर्च 29.48 करोड़ रुपये आएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने निर्देश दिए हैं कि सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी कर उपकरणों की खरीद की प्रक्रिया शुरू की जाए ताकि शहर को आगजनी से होने वाले बड़े नुकसान से बचाया जा सके। यह पहल ग्रेटर नोएडा को एक और कदम स्मार्ट और सुरक्षित शहर की दिशा में ले जाने वाली साबित होगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।