एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय तक बनेगी छह लेन की सड़क | ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (03 अप्रैल 2025): ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। करीब 15 वर्षों से लंबित एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय तक की सड़क निर्माण की बाधा अब दूर हो गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार की पहल पर टी-सीरीज प्रबंधन ने सड़क के लिए अपनी जमीन देने पर सहमति जता दी है। इस डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण के लिए सैद्धांतिक और प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गई है, और जल्द ही 31 करोड़ रुपये की इस परियोजना के लिए टेंडर जारी किया जाएगा। निर्माण कार्य शुरू होने के बाद इसे पूरा करने में लगभग छह महीने का समय लगेगा।

यह सड़क बनने से एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय और नॉलेज पार्क 1, 2, व 3 के बीच आवागमन सुगम हो जाएगा। फिलहाल शारदा विश्वविद्यालय से एलजी चौक तक जाने के लिए सड़क तो बनी हुई है, लेकिन दूसरी तरफ का मार्ग अधूरा पड़ा था। इस वजह से आने-जाने वाले वाहन एक ही सड़क पर चलते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय तक की यह सड़क टी-सीरीज कंपनी की जमीन पर आती है, जिसे लेकर बीते 15 वर्षों से विवाद चल रहा था। कई बार कंपनी प्रबंधन से बातचीत और अदालत तक मामला पहुंचा, लेकिन समाधान नहीं निकल पाया।

सीईओ एनजी रवि कुमार ने पदभार संभालने के बाद इस अधूरी सड़क को पूरा करने की ठानी और टी-सीरीज प्रबंधन से वार्ता शुरू की। उनके साथ एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, नियोजन विभाग की महाप्रबंधक लीनू सहगल और परियोजना विभाग की टीम ने कई दौर की बातचीत की, जिसके बाद आखिरकार समाधान निकल आया। टी-सीरीज प्रबंधन ने वाहनों की दिक्कत को देखते हुए सड़क के लिए अपनी जमीन देने पर सहमति जता दी।

प्राधिकरण ने इस सड़क के निर्माण की पूरी योजना तैयार कर ली है। एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि इस सड़क को तीन-तीन लेन में बनाया जाएगा, जिससे यह कुल छह लेन की होगी। दोनों ओर सर्विस रोड और सेंट्रल वर्ज भी विकसित किया जाएगा। पहले से बनी सड़क की री-सर्फेसिंग की जाएगी और साथ ही मुख्य ड्रेन तथा सर्विस रोड की ड्रेन का निर्माण भी होगा। निर्माण कार्य पूरा होने में अनुमानित छह महीने लगेंगे।

इस सड़क के बनने से ग्रेटर नोएडा और नोएडा के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी। साथ ही, हिंडन नदी पर बन रहे नए पुल के चालू होने के बाद नोएडा के सेक्टर-143 से एलजी चौक के बीच वाहनों की संख्या बढ़ेगी। ऐसे में यह सड़क न केवल स्थानीय निवासियों बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए अहम होगी। इसके बनने से परी चौक पर यातायात का दबाव भी कम होगा और लोगों को एक सुरक्षित एवं सुविधाजनक मार्ग मिलेगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।