दिल्ली में बढ़ते पावर कट पर बवाल, नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने मंत्री आशीष सूद के दावों की पोल खोली!
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (02 अप्रैल 2025): दिल्ली में बढ़ती बिजली कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने विधानसभा में बिजली मंत्री आशीष सूद के बयानों को झूठा करार देते हुए आंकड़ों के साथ उनका पर्दाफाश किया।
आशीष सूद का पहला झूठ – 24 घंटे बिजली न मिलने का दावा
आतिशी ने कहा कि भाजपा सरकार यह दावा कर रही है कि आम आदमी पार्टी के शासन में 24 घंटे बिजली नहीं मिलती थी, जबकि यह पूरी तरह गलत है। उन्होंने 3 फरवरी 2025 को राज्यसभा में केंद्रीय विद्युत मंत्रालय द्वारा पेश किए गए आंकड़ों का हवाला दिया, जिसमें दिल्ली की तीनों बिजली कंपनियों को देश की टॉप-3 डिस्कॉम बताया गया है। यह दर्शाता है कि केजरीवाल सरकार के दौरान दिल्ली में निर्बाध बिजली आपूर्ति थी।
दूसरा झूठ – शेड्यूल्ड पावर कट का दावा
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार के इस दावे को भी खारिज किया कि दिल्ली में पावर कट शेड्यूल्ड हैं। उन्होंने मार्च 2025 के कई अनशेड्यूल्ड पावर कट के उदाहरण देते हुए बताया कि समलखा, लाजपत नगर, द्वारका, ग्रेटर कैलाश, निजामुद्दीन, मालवीय नगर समेत कई इलाकों में घंटों तक बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली गुल रही। उन्होंने कहा कि सरकार खुद के स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के आंकड़ों को देखे और सच स्वीकार करे।
तीसरा झूठ – आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पावर कट की शिकायतें
आतिशी ने आशीष सूद पर आरोप लगाया कि वे पावर कट की शिकायत करने वालों को धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर शिकायत करने वाले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नहीं, बल्कि भाजपा समर्थक और पदाधिकारी हैं, जो खुद बिजली संकट से परेशान हैं। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के पुराने ट्वीट दिखाते हुए कहा कि वे पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ ट्वीट करते थे और अब पावर कट को लेकर सरकार से सवाल पूछ रहे हैं।
आतिशी ने कहा कि भाजपा ने 40 दिनों में दिल्ली की सुचारू रूप से चल रही बिजली व्यवस्था को खराब कर दिया है। उन्होंने सरकार से मांग की कि वह पावर कट की असली वजह बताए और तुरंत बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता झूठे दावों और धमकियों से डरने वाली नहीं है और सरकार को अपने कुप्रबंधन की जिम्मेदारी लेनी होगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।