चार दिवसीय भारतीय नववर्ष स्वागत उत्सव “उमंग 2082” का भव्य समापन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा, (01 अप्रैल 2025): भारत नवनिर्माण ट्रस्ट के अंतर्गत भारतीय पर्व आयोजन समिति द्वारा आयोजित चार दिवसीय भारतीय नववर्ष स्वागत उत्सव “उमंग 2082” का समापन 31 मार्च को सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क, ग्रेटर नोएडा में भव्यता के साथ संपन्न हुआ। 28 मार्च से शुरू हुए इस उत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक और प्रतियोगितात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया।

समापन दिवस पर समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 12 अकादमियों के बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एमएलसी शिक्षक विधायक श्रीचंद शर्मा ने सभी को हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए इसके ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने भारत की संस्कृति और शिक्षा की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि भारत की परंपराएं और ज्ञान प्रणाली विश्व में सर्वोत्तम हैं। उन्होंने वर्तमान पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जुड़ने की आवश्यकता पर बल दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शिक्षा और विज्ञान के क्षेत्र में भारत की प्रगति की सराहना की।

प्रतियोगिता में जेएस एकेडमी को प्रथम स्थान, स्वप्निल एकेडमी को द्वितीय तथा भाग्यश्री को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विजयी प्रतिभागियों को शिक्षक विधायक श्रीचंद शर्मा द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश्वरी सिंह ने किया, जबकि आयोजन समिति की समन्वयक गुड्डी तोमर और डॉ आरती शर्मा ने बताया कि इस पूरे महोत्सव में कुल 628 प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे रंगोली, “मिले सुर मेरा तुम्हारा” समूह एवं एकल गायन, मेहंदी, इंद्रधनुष चित्रकला, और नृत्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

उत्सव के अंतिम चरण में डॉ कुमार आदित्य के संयोजन में एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध समाजसेवी और कवि एडवोकेट मुकेश शर्मा, कवि संदीप शजर, कवियत्री डॉ ज्योति उपाध्याय, कवि स्वदेश यादव सहित अन्य कवियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत रचनाओं का वाचन किया।

कार्यक्रम की सफलता में अजेय गुप्ता, ओमप्रकाश अग्रवाल, देवीशरण शर्मा, विवेक अरोड़ा, सविता शर्मा, कांति पाल, मीनाक्षी, वंदना, विनीता, बीना अरोरा, सीमा, रीना गुप्ता और संगीता सक्सेना सहित कई गणमान्य लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस आयोजन ने भारतीय संस्कृति को जीवंत करने और युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का एक प्रभावी माध्यम प्रस्तुत किया।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।