शारदा विश्वविद्यालय की छात्रा प्रिया ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय क्वान-की-डो प्रतियोगिता में जीता कांस्य
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (31 मार्च 2025): राजस्थान के झुंझुनू में श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टिबरेवाला विश्वविद्यालय में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय क्वान-की-डो प्रतियोगिता में शारदा विश्वविद्यालय की छात्रा प्रिया कोरंगा ने शानदार प्रदर्शन करके 51 किलो वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया । इस प्रतियोगिता में देश भर के लगभग 67 विश्वविद्यालयों के सैकड़ों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ सिबाराम खारा ने इस सफलता का श्रेय छात्रा की मेहनत और स्पोर्ट्स संकाय के प्रशिक्षकों को दिया। स्पोर्ट्स विभाग के डायरेक्टर डॉ. कपित दवे और संकाय स्टाफ के मार्गदर्शन में छात्रा ने यह उपलब्धि हासिल की। वरिष्ठ अधिकारियों ने विजेता छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस जीत से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी।
विश्वविद्यालय खेल अधिकारी एवं कोच रिशांक अग्रवाल ने कहा प्रिया ने शारदा विश्वविद्यालय का नाम और ऊंचा कर दिया है, उसने इस उपलब्धि के लिए बहुत मेहनत करी है और बताई हुई सारी तकनीक पर कार्य किया है। माता पिता को बधाई देते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और हमें बच्ची की सफलता पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।