दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या, क्या है पूरा मामला?
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (31 मार्च 2025): दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड हेड कांस्टेबल वेद प्रकाश ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उन्होंने अपने भाई को वाट्सएप पर सुसाइड नोट भेजा, जिसमें पांच लोगों पर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है। परिवार के सदस्यों ने पुलिस को लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर पटौदी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
28 मार्च को खंडेवला मोड़ के पास निगला जहर
मूल रूप से डूंडाहेड़ा गांव निवासी वेद प्रकाश वर्तमान में हेलीमंडी में रह रहे थे। 28 मार्च की शाम उन्होंने खंडेवला मोड़ के पास जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया। घटना के तुरंत बाद उन्हें पटौदी के उपमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने मजिस्ट्रेट के सामने बयान देने की इच्छा जताई, लेकिन पुलिस का समय रहते मजिस्ट्रेट से संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद उन्होंने एक पुलिसकर्मी और डॉक्टर के सामने अपना बयान दर्ज कराया।
सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप
वेद प्रकाश ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि उनके दोस्त मोलाहेड़ा निवासी देवेंद्र, देवेंद्र के पुत्र भूपेश, सोनिका, देवेंद्र के दामाद आकाश और सोनिका के पिता ने मिलकर धोखाधड़ी से उनकी जमीन बेच दी। यह जमीन उनके हिस्से की थी, जिसमें एक कमरा भी बना हुआ था। इस धोखाधड़ी से वे मानसिक रूप से बेहद परेशान थे, जिससे उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
परिवार ने की न्याय की मांग
परिवार के सदस्यों का कहना है कि वेद प्रकाश इस धोखाधड़ी से बेहद आहत थे और लंबे समय से मानसिक दबाव में थे। उन्होंने पुलिस से मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। परिवार के अनुसार, वेद प्रकाश ने बार-बार अपने हिस्से की जमीन वापस पाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उन्हें लगातार परेशान किया।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
परिवार की शिकायत के आधार पर पटौदी थाना पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वेद प्रकाश के बयान और सुसाइड नोट की गहनता से जांच की जा रही है, ताकि आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा सकें।
पटौदी थाना पुलिस ने कहा कि वे इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और जल्द से जल्द जांच पूरी कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या मानसिक प्रताड़ना से संबंधित मामलों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।