नई दिल्ली (30 मार्च 2025): उत्तर-पश्चिम दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना को पुलिस ने महज 12 घंटे में सुलझा लिया। पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार कर 16 लाख 94 हजार रुपये नकद और अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। लूटकांड का मास्टरमाइंड अनिल पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और इस तरह की वारदातों में शामिल रहा है।
25 मार्च को त्रिनगर निवासी कृष्ण गुप्ता अपने नौकर बलविंदर सिंह के साथ स्कूटी पर 30 लाख रुपये कैश लेकर जा रहे थे। जब वे आरपी ब्लॉक स्थित एचडीएफसी बैंक के पास पहुंचे, तभी दो बदमाशों ने अचानक कृष्ण गुप्ता पर डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान बलविंदर सिंह डरकर भाग गया और लुटेरे कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गए। लूट के बाद बदमाशों ने कृष्ण गुप्ता को धमकी भी दी।
वारदात की सूचना मिलते ही मौर्य एन्क्लेव थाने में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और स्थानीय मुखबिरों को भी सतर्क किया गया। कुछ ही घंटों में पुलिस को चार संदिग्धों के बारे में जानकारी मिली।
जांच में चारों आरोपियों की पहचान संचित, शिवल, रुस्तम और अनिल के रूप में हुई। पुलिस की टीम ने विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर चारों को धर-दबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जल्द अमीर बनने के लालच में लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 16.94 लाख रुपये नकद और लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की। मुख्य आरोपी अनिल पहले भी कई मामलों में शामिल रह चुका है, जिनमें आर्म्स एक्ट, धोखाधड़ी और एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज केस शामिल हैं।
पुलिस अब बाकी लूटी गई रकम की बरामदगी और गिरोह से जुड़े अन्य संभावित सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है। इस घटना ने दिल्ली में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि, पुलिस की तेजी से की गई कार्रवाई से यह साफ है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।