यमुना प्राधिकरण के खिलाफ किसानों द्वारा उग्र आंदोलन की तैयारी
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (30 मार्च 2025): यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के अधिकारियों की उपेक्षा और किसानों की बढ़ती समस्याओं के विरोध में किसान एकता संघ ने एक बड़ा आंदोलन छेड़ दिया है। इस आंदोलन के तहत संघ ने ‘आबादी बचाओ अभियान’ शुरू किया है, जिसमें संगठन के नेताओं ने सरकार से तत्काल समाधान की मांग की है। इस कड़ी में रविवार को अट्टा गुजरान गांव में किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान की अगुवाई में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में संघ के अन्य वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी शिरकत की।
बैठक की अध्यक्षता संगठन के मेम्बर नागर ने की, जबकि संचालन का जिम्मा अरुण खटाना ने लिया। कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव एडवोकेट सतीश कनारसी ने विस्तार से बताया कि पिछले 15 वर्षों से प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहित गांवों के किसान गहरी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उनके अनुसार, प्राधिकरण के अधिकारियों ने इन समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया है और किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं, फिर भी कोई ठोस समाधान नहीं निकला है।
अधिकारियों की उदासीनता और किसान हितों की अनदेखी को लेकर संघ के जिलाध्यक्ष पप्पे नागर ने प्राधिकरण को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, “यदि जल्दी ही हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो हम क्षेत्रीय किसानों के साथ मिलकर यमुना प्राधिकरण कार्यालय पर महापंचायत करेंगे और तालाबंदी करेंगे। हम अपने अधिकारों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।”
बैठक में मोहनपाल, शौकत चौधरी, सिकंदर नागर, धन्नी, सतपाल महासेजी, छोटू प्रधान, बले नागर, ओमवीर प्रधान, विक्रम नागर और ओमकार जैसे प्रमुख कार्यकर्ता भी मौजूद थे। संगठन ने यह भी ऐलान किया है कि वह अब गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक करेगा और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष को और तेज करेगा।
किसान एकता संघ का यह अभियान न केवल किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए है, बल्कि यह क्षेत्रीय विकास और समाज में व्याप्त असमानताओं के खिलाफ एक आवाज उठाने का प्रयास भी है। किसानों का कहना है कि उनका धैर्य अब खत्म हो चुका है और यदि उनकी मांगों का समाधान शीघ्र नहीं किया जाता, तो आंदोलन और भी उग्र हो सकता है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।