नई दिल्ली (30 मार्च 2025): चैत्र नवरात्र के शुभारंभ के साथ ही दिल्ली में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है। कालकाजी मंदिर क्षेत्र में भक्तों के सुगम दर्शन के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। इसी क्रम में, दिल्ली पुलिस ने एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जो 30 मार्च से 7 अप्रैल तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान मंदिर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए कई मार्गों पर प्रतिबंध लागू किया गया है।
नवरात्र के दौरान बाहरी रिंग रोड से आस्था कुंज रोड और लोटस टेंपल रोड के टी-पाइंट तक शमशान घाट रोड पर यातायात की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा, यात्रियों को पारस चौक, आउटर रिंग रोड से मोदी मिल फ्लाईओवर, कैप्टन गौर मार्ग, आस्था कुंज रोड, लोटस टेंपल रोड और मां आनंदमयी मार्ग पर जाने से बचने की सलाह दी गई है।
पैदल यात्रियों के लिए प्रवेश और निकासी के लिए विशेष प्वाइंट निर्धारित किए गए हैं। राम प्याऊ के पास शमशान घाट रोड और एनएसआइसी मेट्रो स्टेशन के पास लोटस टेंपल रोड से प्रवेश की व्यवस्था की गई है। निकासी के लिए आउटर रिंग रोड के कालकाजी रेड लाइट के पास और शमशान घाट रोड पर स्थान तय किए गए हैं। इससे भक्तों को सुगम दर्शन में सहायता मिलेगी।
दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे निजी वाहनों के बजाय सार्वजनिक परिवहन जैसे बस और मेट्रो (मैजेंटा लाइन और वायलेट लाइन) का उपयोग करें। यातायात बाधित न हो, इसके लिए वाहन केवल निर्दिष्ट पार्किंग क्षेत्रों में ही पार्क करें और सड़क किनारे पार्किंग से बचें। किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति को देखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की भी सलाह दी गई है।
वीआईपी आगंतुकों के लिए शमशान घाट रोड से विशेष प्रवेश की व्यवस्था की गई है, और उनके लिए मंदिर परिसर में ही पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी। सामान्य भक्तों के लिए आउटर रिंग रोड के पास कालकाजी रेड लाइट क्षेत्र में सार्वजनिक पार्किंग का प्रबंध किया गया है। दिल्ली पुलिस की इस एडवाइजरी का पालन कर श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के नवरात्र उत्सव मना सकते हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।