‘उमंग 2082’ के दूसरे दिन चित्रकला, मेंहदी और समूह गान प्रतियोगिताओं का आयोजन
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा, (30 मार्च 2025): ग्रेटर नोएडा के सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क में आयोजित भारतीय नववर्ष स्वागत उत्सव ‘उमंग 2082’ के दूसरे दिन शनिवार, 29 मार्च को विभिन्न सांस्कृतिक और कलात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चित्रकला, मेंहदी और ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ समूह गान प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में 62, मेंहदी प्रतियोगिता में 27 और समूह गान प्रतियोगिता में 10 प्रतिभागी शामिल हुए।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मेरठ प्रांत के सह प्रांत संपर्क प्रमुख वेदपाल आर्य ने भारतीय संस्कृति की वैज्ञानिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह सृष्टि के प्रारंभ से ही अस्तित्व में है। उन्होंने बताया कि हिंदू नववर्ष पूर्णतः शास्त्र सम्मत और प्रकृति के अनुरूप है। भारतीय कैलेंडर में प्रारंभ से ही बारह माह होते हैं, जो ज्योतिषीय गणनाओं पर आधारित हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने पारंपरिक मूल्यों को अपनाते हुए जीवन जीना चाहिए और अपने जन्मदिन तथा वैवाहिक वर्षगांठ को हिंदी तिथि के अनुसार मनाने की परंपरा शुरू करनी चाहिए।
इस अवसर पर मेंहदी प्रतियोगिता में प्रियंका ने पहला, लक्ष्मी ने दूसरा और अनिशा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश्वरी सिंह ने किया।
गौरतलब है कि भारतीय पर्व आयोजन समिति के तत्वावधान में भारत नवनिर्माण ट्रस्ट द्वारा आयोजित यह उत्सव 28 मार्च से 31 मार्च 2025 तक सिटी पार्क, ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में नरेश गुप्ता, ओम प्रकाश अग्रवाल, राजेंद्र सोनी, विवेक अरोरा, आनंद मिश्रा, गगन मिश्रा, बीना अरोरा, संगीता सक्सेना, गुड्डी तोमर, रीना, मीनाक्षी, वंदना, विनीता, कांतिपाल और रविनाथ सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
‘उमंग 2082’ भारतीय संस्कृति और परंपराओं को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है, जहां विभिन्न सांस्कृतिक और कलात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को अपनी जड़ों से जुड़ने का अवसर मिल रहा है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।