नई दिल्ली (30 मार्च 2025): दिल्ली पुलिस ने दिनदहाड़े हुई 30 लाख रुपये की डकैती का खुलासा कर दिया है। स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर रविंद्र सिंह यादव की निगरानी में डीसीपी भीष्म सिंह के नेतृत्व में स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह की टीम ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में लगातार छापेमारी कर इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संचित, शिवाल, अनिल और रुस्तम के रूप में हुई है।
यह डकैती मंगलवार को त्रिनगर इलाके में हुई थी, जब एक क्रेडिट सहकारी फर्म का कर्मचारी बलविंदर 30 लाख रुपये लेकर पीतमपुरा जा रहा था। इसी दौरान चार बदमाशों ने उसे रोककर रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों व गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 16.94 लाख रुपये की नगदी बरामद की है। इसके अलावा, अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने इस वारदात की योजना पहले से बनाई थी और पीड़ित की गतिविधियों पर नजर रखी थी।
दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि अपराधी कितनी भी योजना बनाकर वारदात को अंजाम दें, लेकिन कानून की पकड़ से बच नहीं सकते। पुलिस अब फरार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और बरामद राशि को पीड़ित को लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।