शाहदरा में बेड के अंदर मिला महिला का शव, हत्या की आशंका से हड़कंप!

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (29 मार्च 2025); दिल्ली के शाहदरा जिले के विवेक विहार थाना क्षेत्र में एक अज्ञात महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस को सत्यम एनक्लेव के एक डीडीए फ्लैट में बेड के अंदर से सड़ी-गली हालत में महिला का शव बरामद हुआ। शव को बैग में पैक कर कंबल से लपेटा गया था, जिससे पूरे इलाके में बदबू फैल गई थी। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि शुक्रवार शाम पुलिस को फ्लैट से तेज बदबू आने की सूचना मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर बाहर से बंद मिला। जांच के दौरान पिछले दरवाजे से खून के निशान नजर आए, जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया। तलाशी के दौरान बेड के अंदर एक बैग मिला, जिसे खोलने पर उसमें कंबल में लिपटा हुआ महिला का शव पाया गया। पुलिस का मानना है कि महिला की हत्या कई दिन पहले की गई होगी, क्योंकि शव काफी हद तक सड़ चुका था।

पुलिस ने मकान मालिक विवेकानंद मिश्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मकान मालिक की उम्र 50 से 60 साल बताई जा रही है। अब तक की जांच में महिला के इस घर से संबंध को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस हत्या के पीछे के मकसद का पता लगाने और महिला की पहचान करने के लिए सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है। फिलहाल घर के अंदर से कोई संदिग्ध दस्तावेज या अन्य सुराग नहीं मिले हैं।

शाहदरा एडिशनल डीसीपी नेहा यादव ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 4:37 बजे पुलिस को कॉल आई कि सत्यम एनक्लेव स्थित घर नंबर 118-ए से दुर्गंध आ रही है। जब पुलिस ने अंदर जाकर तलाशी ली तो बेड के बॉक्स में रखा बैग मिला, जिस पर अगरबत्ती जल रही थी। इससे यह संभावना जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव को छिपाने की कोशिश की गई थी। फिलहाल पुलिस महिला की शिनाख्त करने और हत्या की वजह जानने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने इस मामले में जांच तेज कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि मकान में आखिरी बार कौन आया था। पुलिस मृतका की पहचान के लिए लापता व्यक्तियों की रिपोर्ट भी खंगाल रही है। साथ ही, इलाके के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिल सके।

इस घटना ने राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिल्ली में अपराध के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस इस केस को जल्द सुलझाने का दावा कर रही है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि किसी के पास इस मामले से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करे।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।