दिल्ली में 3 साल में 66 करोड़ लीटर शराब की खपत, सरकार को मिला हजारों करोड़ का राजस्व!
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (27 मार्च 2025); दिल्ली में शराब की खपत को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। बीते तीन वर्षों में दिल्लीवासियों ने 66 करोड़ लीटर से अधिक शराब का सेवन किया। यह खुलासा दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत आंकड़ों से हुआ है। इन आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 में 19.22 करोड़ लीटर, 2022-23 में 25.84 करोड़ लीटर और 2023-24 में 21.27 करोड़ लीटर शराब की बिक्री हुई।
आबकारी विभाग के अनुसार, शराब से सरकारी खजाने को भी भारी राजस्व प्राप्त हुआ है। वित्त वर्ष 2021-22 में सरकार को शराब बिक्री से 5487.58 करोड़ रुपये, 2022-23 में 5547.97 करोड़ रुपये और 2023-24 में 5164.08 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। अनुमान है कि फरवरी 2025 तक यह राजस्व 21,268 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। दिल्ली में शराब की बिक्री के लिए आबकारी विभाग के नियमों के तहत डीटीटीडीसी (दिल्ली टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन), डीएसआईआईडीसी (दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन), और डीसीसीडब्ल्यूएस (दिल्ली उपभोक्ता सहकारी थोक भंडार) जैसी सरकारी एजेंसियां भी शामिल हैं। वर्तमान में शराब की खुदरा बिक्री के लिए लाइसेंसधारकों को अनुमोदित किया गया है, जिससे शराब की खरीद अधिक पारदर्शी हो रही है।
आबकारी विभाग का दावा है कि पहले शराब की खरीद और बिक्री में गड़बड़ियां होती थीं, लेकिन अब इसे ई-प्लेटफॉर्म के जरिए पारदर्शी बनाया गया है। सरकार की ओर से यह भी कहा गया कि शराब की उपलब्धता और बिक्री के नियमों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है ताकि शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।