केजरीवाल ने जनता के पैसे से बनाया 7 स्टार रिसॉर्ट: बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा का आरोप

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (10 दिसंबर 2024): दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। सचदेवा ने दावा किया है कि केजरीवाल ने जनता के पैसे का दुरुपयोग करते हुए अपने सरकारी आवास को 7 स्टार रिसॉर्ट में बदल दिया है।

वीरेंद्र सचदेवा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा करते हुए केजरीवाल के आवास के अंदरूनी हिस्सों की झलक दी। इस वीडियो में आलीशान इंटीरियर, महंगी लाइटिंग, मार्बल ग्रेनाइट, और अत्याधुनिक जिम की झलक देखी जा सकती है।

वीडियो पोस्ट करते हुए सचदेवा ने लिखा, “खुद को आम आदमी कहने वाले अरविंद केजरीवाल ने जनता के पैसे से अय्याशी का सामान जुटाया। बच्चों की कसम खाकर सरकारी सुविधाएं न लेने का झूठा वादा करने वाले ने करोड़ों की कमाई से 7-स्टार रिसॉर्ट जैसा घर बनाया है।”

सचदेवा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने अपने घर के निर्माण पर इतनी राशि खर्च की, जिससे दिल्ली में 34 EWS फ्लैट, 15 एलआईजी फ्लैट या 326 ई-रिक्शा खरीदे जा सकते थे। उन्होंने कहा, “दिल्ली का आम आदमी महंगाई से जूझ रहा है, और मुख्यमंत्री जनता के टैक्स का पैसा अपनी अय्याशी पर लुटा रहे हैं। यह जनता के साथ विश्वासघात है।”

वीरेंद्र सचदेवा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वीडियो में दिखाए गए बाथरूम और अन्य हिस्सों की भव्यता 7-स्टार रिज़ॉर्ट जैसी है।
“अरविंद केजरीवाल हमेशा कहते थे कि वह आम आदमी हैं और सरकारी घर, गाड़ी, सुरक्षा नहीं लेंगे। लेकिन वीडियो में उनकी काली कमाई का सच दिख रहा है।”

हालांकि, आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए इसे राजनीतिक प्रोपेगेंडा करार दिया है। पार्टी प्रवक्ता का कहना है कि यह सब ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है, क्योंकि बीजेपी अपनी असफलताओं को छिपाना चाहती है।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।