नीली छतरी मंदिर गिराने के प्रयास पर कांग्रेस ने दी चेतावनी, सड़कों पर उतरेगा विरोध
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (24 मार्च 2025): दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव के निर्देश पर यमुना बैंक के नजदीक स्थित ऐतिहासिक नीली छतरी मंदिर का दौरा किया और भाजपा सरकार, एमसीडी व पीडब्ल्यूडी को चेतावनी दी कि अगर इस प्राचीन मंदिर को गिराने का प्रयास किया गया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। कांग्रेस नेताओं ने मंदिर को संरक्षित रखने की अपील करते हुए कहा कि यहां हजारों श्रद्धालु पूजा-अर्चना करते हैं और वे किसी भी तरह की मनमानी को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि एमसीडी और पीडब्ल्यूडी, डीडीए के इशारे पर धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर समाज में दरार पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी नीली छतरी मंदिर के आसपास स्थित 100 साल पुराने प्राचीन श्री चौमुखा महादेव मंदिर और गणेश मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया था, जिससे भक्तों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची थी। अब अगर वाल्मीकि समाज के कुलदेवता मंदिर को गिराने की कोई कोशिश की गई, तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे।
कांग्रेस नेताओं ने इस बात पर गहरी चिंता जताई कि हाल ही में एमसीडी और पीडब्ल्यूडी ने बिना किसी पूर्व सूचना के बुलडोजर चलाकर नीली छतरी मंदिर के पास स्थित दो मंदिरों को गिरा दिया। इतना ही नहीं, करीब 80 झुग्गियों को भी तोड़ दिया गया, जबकि ये लोग पिछले 70-80 वर्षों से यहां रह रहे थे। विस्थापित परिवारों को कोई वैकल्पिक आवास नहीं दिया गया, जिससे वे सड़क पर आ गए हैं।
कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में आने के बाद वह एक-एक कर अपने सभी चुनावी वादों को तोड़ रही है और विशेष रूप से गरीबों को निशाना बना रही है। इसके अलावा, धार्मिक स्थलों को तोड़कर आस्थावानों की भावनाओं को आहत किया जा रहा है, जिसे कांग्रेस किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी।
इस मौके पर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व दिल्ली के पूर्व मंत्री राजिंदर पाल गौतम ने किया। प्रतिनिधिमंडल में मुदित अग्रवाल, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जावेद मिर्जा, एडवोकेट सुनील कुमार, एससी/एसटी विभाग के पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार, हरनाम सिंह (पूर्व चेयरमैन, सफाई आयोग, दिल्ली सरकार), सतीश टांक, मनोज गुप्ता और राहुल डाबला शामिल रहे।
कांग्रेस नेताओं ने साफ शब्दों में कहा कि अगर सरकार ने धार्मिक स्थलों को तोड़ने का प्रयास किया, तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।