ग्रेटर नोएडा वेस्ट: शाहबेरी में मार्ग मरम्मत कार्य के चलते ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा,(23 मार्च 2025): ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ग्राम शाहबेरी में 25 मार्च को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा मार्ग चौड़ीकरण और मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस कार्य के चलते यातायात प्रभावित होने की संभावना है, जिसके मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

यातायात एडवाइजरी के अनुसार, इटहेड़ा गोलचक्कर से शाहबेरी होते हुए गाजियाबाद जाने वाले वाहन चालक किसान चौक या गौर सिटी मॉल चौक से तिगरी गोलचक्कर की ओर ताज हाईवे का उपयोग कर अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। इसी तरह, तिलपता से शाहबेरी होते हुए गाजियाबाद जाने वाले वाहन एक मूर्ति गोलचक्कर से दाहिने मुड़कर रोजा चौक के रास्ते छपरौला फ्लाईओवर या छपरौला रेलवे फाटक से लाल कुआं (गाजियाबाद) होकर गंतव्य की ओर जा सकते हैं।

वहीं, ए.बी.ई.एस. कॉलेज, गाजियाबाद या एनएच-24 से शाहबेरी होते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा की ओर आने वाले वाहनों को शाहबेरी मार्ग से बचने की सलाह दी गई है। ऐसे वाहन एनएच-24 से विजयनगर बाईपास होते हुए ताज हाईवे से तिगरी गोलचक्कर और किसान चौक/गौर सिटी मॉल चौक के रास्ते अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।

ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और अनावश्यक ट्रैफिक जाम से बचें। यदि किसी को यातायात संबंधी कोई असुविधा होती है, तो वह यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकता है।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।