द्वितीय इंडिया इंटरनेशनल सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप का समापन, विजेताओं को किया सम्मानित

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (23 मार्च 2025): शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में शनिवार को आयोजित द्वितीय इंडिया इंटरनेशनल सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप का समापन हुआ। इस मौके पर एक भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें लखनऊ से आए कलाकारों ने श्री राधा कृष्ण का सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा, प्रभारी मंत्री कुंवर बृजेश सिंह, और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और सम्मान प्रदान किया।

समापन समारोह में भाग लेते हुए केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि भारत अब खेलों के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और इस तरह की चैंपियनशिप भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर साबित हो रही हैं। उन्होंने खिलाड़ियों की कठिन मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए भारत सरकार की ओर से खेलों के प्रचार-प्रसार और खिलाड़ियों को हर संभव समर्थन देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी और एमएलसी श्रीचंद शर्मा भी उपस्थित थे।

समारोह के दौरान विजेताओं को उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। सिंगल्स पुरुष वर्ग में भारत के जय मीना ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि ओम यादव को रजत और अतुल पटेल को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। थाईलैंड के उय पोन सोरेचेट को भी कांस्य पदक से नवाजा गया। महिला सिंगल्स वर्ग में जापान की साकोन टोम्मी ने स्वर्ण, टेम्मा मीका ने रजत और भारत की कशिश सैनी के साथ जापान की किहारा नाना को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।

पुरुष डबल्स में जय मीना और योगेश की जोड़ी ने स्वर्ण, जबकि अनिकेत और वनेश को रजत और अभिषेक, यशपाल, आर्यन और राजवीर की जोड़ी को कांस्य पदक मिला। महिला डबल्स में जापान की इम्मा मीका और साकोन टोमोमी को स्वर्ण, किहारा नाना और किहारा एना को रजत पदक मिला। कांस्य पदक कंबोडिया की मरियान और चेअवहोवी के साथ भारत की आद्या तिवारी और तनुश्री को दिया गया। इसके अलावा अन्य विभिन्न वर्गों में भी विजेताओं को पुरस्कार दिए गए।

समापन समारोह में केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने भारतीय खेलों को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में सरकार के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने खिलाड़ियों से अपील की कि वे हमेशा देश का नाम रोशन करें और आने वाली चैलेंजेज के लिए तैयार रहें।

आने वाली चैंपियनशिप के संदर्भ में उन्होंने यह भी जानकारी दी कि रविवार से पहली साउथ एशियन सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन होगा, जिसमें भारत, नेपाल, भूटान और श्रीलंका के खिलाड़ी भाग लेंगे। इस चैंपियनशिप के आयोजन से एशिया में सॉफ्ट टेनिस को और अधिक पहचान मिलने की उम्मीद है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।