समलैंगिक युवकों को ब्लैकमेल कर वसूली करने वाला तीन आरोपी गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा, (23 मार्च 2025): नोएडा पुलिस ने समलैंगिक युवकों को जाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाकर उनसे जबरन वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों को बुलाते थे और बाद में उन्हें ब्लैकमेल कर मोटी रकम ऐंठते थे।

कैसे करते थे अपराध?

थाना फेस-2 पुलिस के अनुसार, यह गिरोह भोले-भाले लोगों को नौकरी का लालच देकर अपने ठिकाने पर बुलाता था। वहां पहुंचने पर उन्हें जबरन कमरे में बंद कर लिया जाता और फिर उनके साथ अश्लील हरकतें की जाती थीं। आरोपियों द्वारा पीड़ितों के वीडियो बनाए जाते और फिर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर मोटी रकम वसूली जाती थी। एक बार पैसे मिलने के बाद भी पीड़ितों पर और अधिक पैसे देने का दबाव बनाया जाता था।

शिकायत पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई

पुलिस के मुताबिक, 22 मार्च को पीड़ित ने थाना फेस-2 में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि आरोपियों—विष्णु, राहुल और संदीप—ने उसे जबरदस्ती कमरे में बंद कर अश्लील वीडियो बनाया और फिर 20 मार्च को ऑनलाइन 2500 रुपये ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया। इसके बाद 22 मार्च को आरोपियों ने 1500 रुपये की और मांग की। जब पीड़ित ने पैसे देने से इनकार किया, तो उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिससे वह आत्महत्या तक करने को मजबूर हो गया।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और महज 24 घंटे के भीतर 23 मार्च को तीनों आरोपियों—संदीप पुत्र रघुराज सिंह, विष्णु पुत्र राकेश सिंह और राहुल पुत्र मुकेश—को बस स्टैंड, फेस-2, गौतमबुद्धनगर के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।

गिरोह की आपराधिक गतिविधियाँ

1. यह गिरोह विशेष रूप से NCR क्षेत्र में सक्रिय था और बेरोजगार युवकों को नौकरी का झांसा देकर फंसाता था।

2. पीड़ितों के साथ जबरन अश्लील हरकतें कर उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग करता था और फिर ब्लैकमेल कर पैसों की मांग करता था।

3. पैसे देने के बाद भी ब्लैकमेलिंग जारी रहती थी, जिससे पीड़ित मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या तक करने की कगार पर पहुंच जाते थे।

4. पकड़े जाने से बचने के लिए आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदलते रहते थे और कभी एक स्थान पर अधिक समय तक नहीं टिकते थे।

5. पुलिस को ट्रेसिंग से बचने के लिए आरोपी केवल व्हाट्सएप कॉल और वीपीएन इंटरनेट का इस्तेमाल करते थे।

 

पुलिस की अपील

नोएडा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति से नौकरी के नाम पर मिलने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें और इस तरह की ठगी से सतर्क रहें। साथ ही, यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार की आपराधिक गतिविधियों का शिकार होता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।