पटना में अस्पताल संचालिका की दिनदहाड़े हत्या, इलाके में फैली दहशत

पटना (22 मार्च 2025): बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने बेखौफ होकर एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। अगमकुआं थाना क्षेत्र के धानकी मोड़ के पास स्थित एक अस्पताल में डायरेक्टर सुरभि राज की उनके ही चेंबर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। शनिवार शाम करीब 6 बजे कुछ हथियारबंद अपराधी अस्पताल में घुसे और बिना कुछ कहे सुरभि राज पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई, जबकि अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही अगमकुआं थाना पुलिस, पटना सिटी एसपी (पूर्वी) और पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से गोली के पांच खोखे बरामद किए गए हैं। जांच के लिए डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

अस्पताल के स्टाफ ने बचाने की कोशिश की

हमले के तुरंत बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने घायल सुरभि राज को पटना एम्स पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधियों ने इतनी तेजी से हमला किया कि किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला।

हत्या के पीछे की वजह अभी साफ नहीं

फिलहाल, हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस इस मामले में व्यक्तिगत दुश्मनी, आपराधिक साजिश और व्यावसायिक रंजिश जैसे सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने विशेष टीम गठित की है। पटना में इस तरह की वारदातों से लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने का दावा कर रही है, लेकिन इस घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।