नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात CISF जवानों को मिलेगा आवास

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (22 मार्च 2025): नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात CISF (Central Industrial Security Force) जवानों और उनके परिवारों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) ने सेक्टर 22A में 13.64 एकड़ भूमि आवंटित करने का निर्णय लिया है। यह भूमि पूरी तरह से मुफ्त प्रदान की जाएगी और इसका प्रस्ताव आगामी 28 मार्च को होने वाली YEIDA की बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। यह कदम CISF के उप महानिरीक्षक, विनय काजला की तरफ से की गई मांग के बाद उठाया गया, जिन्होंने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात जवानों के लिए आवास की आवश्यकता जताई थी।

1047 CISF जवानों की पहली तैनाती, पारिवारिक और बैचलर क्वार्टर होंगे उपलब्ध

पहले चरण में, 1,047 CISF जवानों को एयरपोर्ट पर तैनात किया जाएगा। इनमें से 447 जवानों को पारिवारिक आवास की आवश्यकता होगी, जबकि बाकी जवानों को बैचलर क्वार्टर में रखा जाएगा। इन जवानों में एक कमांडेंट, दो डिप्टी कमांडेंट, सात असिस्टेंट कमांडेंट, 318 इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर, 445 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल और 274 कॉन्स्टेबल शामिल होंगे।

CISF द्वारा आवास की मांग करने के बाद, यह निर्णय लिया गया है कि सेक्टर 22A में CISF के लिए आवंटित भूमि पर यह आवासीय परियोजना बनाई जाएगी। इस भूमि का आवंटन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि एयरपोर्ट का कामर्शियल संचालन मई या जून 2025 से शुरू होने की उम्मीद है।

पहले ग्रुप हाउसिंग दर से अधिक शुल्क पर भूमि आवंटन

वर्ष 2023 में YEIDA की बोर्ड बैठक में इस भूमि को ग्रुप हाउसिंग श्रेणी के तहत यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (YIAPL) को आवंटित करने का निर्णय लिया गया था, और इस भूमि का आवंटन मौजूदा ग्रुप हाउसिंग दर से 15% अधिक शुल्क पर किया जाना था।

YEIDA के सीईओ, अरुण वीर सिंह ने कहा, “फरवरी 2023 में बोर्ड ने भूमि आवंटन को मंजूरी दी थी और YIAPL को 195 करोड़ रुपए का भुगतान करने का अनुरोध किया था। हालांकि, अब CISF द्वारा भूमि का निशुल्क आवंटन किए जाने की मांग की गई है, जिस पर आगामी बोर्ड बैठक में विचार किया जाएगा।”

निर्माण के लिए ज्वाइंट वेंचर या CISF का स्वतंत्र निर्माण

YEIDA ने भूमि आवंटन के बाद दो विकल्प प्रदान किए हैं। पहला विकल्प है कि CISF के साथ एक ज्वाइंट वेंचर के माध्यम से आवास निर्माण किया जाए। दूसरा विकल्प है कि CISF इस निर्माण कार्य को स्वतंत्र रूप से स्वयं करवा सकती है। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि जब तक पारिवारिक आवास तैयार नहीं हो जाते, तब तक विवाहित CISF कर्मियों को निजी आवास की व्यवस्था करने के लिए आवास किराया भत्ता (HRA) दिया जाएगा।

यह कदम नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात CISF जवानों की कार्यक्षमता और उनकी परिवारिक स्थिति को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस आवासीय परियोजना से एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात जवानों के लिए बेहतर जीवन स्थितियाँ सुनिश्चित होंगी, जो इस महत्वपूर्ण सुरक्षा कार्य को और अधिक प्रभावी बनाने में मदद करेंगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।