इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर एक्सपो का 22 March को आख़िरी दिन | India Expo Centre

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (21 मार्च 2025): भारत में बागवानी और कृषि तकनीक के क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण आयोजनों में से एक, इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर एक्सपो (IIHE) 2025, का तीसरा संस्करण 20 से 22 मार्च 2025 तक इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में देश-विदेश की अग्रणी कंपनियाँ, विशेषज्ञ और निवेशक एक मंच पर जुट रहे हैं जिससे भारत के बागवानी क्षेत्र को नई ऊँचाइयाँ मिलेंगी।

IIHE 2025 की 5 प्रमुख विशेषताएँ

विशाल प्रदर्शनी क्षेत्र और INA पैवेलियन: IIHE 2025 में 10,000 वर्ग फीट में फैली प्रदर्शनी है, जिसमें बागवानी, नर्सरी, लैंडस्केपिंग और कृषि तकनीक से जुड़ी प्रतिष्ठित कंपनियाँ भाग ले रही है। INA पैवेलियन इस आयोजन का एक विशेष आकर्षण है, जहाँ बागवानी उद्योग की कंपनियाँ अपने नवीनतम उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन कर रही है।

100 से अधिक अग्रणी कंपनियों की भागीदारी: इस एक्सपो में 100 से अधिक अग्रणी कंपनियाँ भाग ले रही है, जो बागवानी क्षेत्र की नवीनतम तकनीकों, उन्नत उपकरणों और नवाचारों को प्रदर्शित कर रही है। यह आयोजन उद्योग जगत के दिग्गजों और नए उद्यमियों को एक मंच पर लाकर व्यापारिक अवसरों को बढ़ावा देगा।

अंतर्राष्ट्रीय सहभागिता और वैश्विक व्यापार अवसर: IIHE 2025 में स्पेन, नीदरलैंड, तुर्की और चीन जैसे देशों की प्रमुख कंपनियाँ भाग ले रही है। इसके अलावा, ज़ाम्बिया एंबेसी की संभावित भागीदारी से अफ्रीकी देशों के साथ व्यापारिक संबंध मजबूत होने की उम्मीद है। इससे भारतीय उद्यमियों को नए निर्यात बाजार मिलेंगे और वैश्विक व्यापार अवसरों में वृद्धि होगी।

नेटवर्किंग डिनर और उद्योग विशेषज्ञों से संवाद: इस एक्सपो के दौरान विशेष नेटवर्किंग डिनर में उद्योग विशेषज्ञ, व्यवसायी और निवेशक आपस में संवाद कर सकेंगे। यह कार्यक्रम व्यापारिक साझेदारी और संभावित निवेशकों से जुड़ने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।

भारतीय बागवानी उद्योग के लिए एक बड़ा व्यापार मंच: IIHE 2025 केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि भारतीय बागवानी उद्योग के विकास और नवाचार को बढ़ावा देने वाला एक वैश्विक मंच है। इस आयोजन के माध्यम से किसानों, उद्यमियों और निर्यातकों को नई तकनीकों, आधुनिक कृषि उपकरणों और उन्नत व्यावसायिक संभावनाओं से जुड़ने का अवसर मिलेगा।

गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा करेंगे शिरकत

ऑर्गनाइजर टीम के पंकज त्रिपाठी ने टेन न्यूज नेटवर्क से बातचीत में बताया कि 22 मार्च, शनिवार को इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर एक्सपो में गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा भी शिरकत करने वाले हैं।

IIHE 2025 को लेकर

पिक्सी एक्सपो मीडिया के प्रोजेक्ट हेड, शुभम गुप्ता ने कहा, “IIHE 2025 का उद्देश्य भारतीय उत्पादकों और उद्यमियों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों से जोड़ना है। यह एक्सपो बागवानी उद्योग के नवाचार और व्यापार वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।