गौतम बुद्ध नगर में भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा को बधाईयों का तांता

भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा को बधाई देने वालों का उनके निवास पर तांता लगा रहा। सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों ने मिठाई खिलाकर, गुलदस्ते भेंट कर और फूल-मालाएं पहनाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। ग्रेटर नोएडा मंडल के पूर्व मीडिया प्रभारी भगवत प्रसाद शर्मा, सेक्टर ज्यू-1 आरडब्ल्यूए के वाइस प्रेसिडेंट विनोद शर्मा सहित आरडब्ल्यूए के अन्य पदाधिकारी अरुण शर्मा, योगेश शर्मा और मोंटू सिंघल भी उनके निवास पर पहुंचे और उन्हें बधाई दी।

इसके अलावा, क्षेत्र के युवाओं, बुजुर्गों और बड़ी संख्या में माताओं-बहनों ने भी अभिषेक शर्मा को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अभिषेक शर्मा ने बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और कहा कि पार्टी ने जो विश्वास उन पर जताया है, वह उसे कायम रखते हुए पार्टी की रीति-नीति को बड़ों और सहयोगियों के साथ मिलकर आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से हम 2027 में उत्तर प्रदेश में तीसरी बार कमल खिलाकर भाजपा की सरकार बनाएंगे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।