बिल गेट्स ने पीएम मोदी से की मुलाकात, भारत के नवाचार और विकास पर हुई चर्चा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (20 मार्च 2025): माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और परोपकारी कार्यों में सक्रिय बिल गेट्स ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच प्रौद्योगिकी, नवाचार, स्वास्थ्य सेवा, कृषि, और सतत विकास जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई। गेट्स ने भारत में हो रहे नवाचारों की सराहना करते हुए कहा कि यह देश स्थानीय और वैश्विक स्तर पर प्रगति की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

गेट्स ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से भी भेंट की, जहां स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सहयोग को लेकर सहमति बनी। उन्होंने गरियाशी डायलग कार्यक्रम के तहत नीति आयोग के सदस्य एस. जयशंकर से भी बातचीत की।

एआई और पूर्वानुमान विश्लेषण पर जोर

गेट्स ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात कर राज्य में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और रोजगार अवसरों में सुधार पर चर्चा की। उन्होंने विशेष रूप से कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और पूर्वानुमान विश्लेषण के माध्यम से सेवा वितरण को अधिक प्रभावी बनाने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया। मुलाकात के बाद गेट्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारत के विकास, 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य और स्वास्थ्य, कृषि, एआई जैसी रोमांचक प्रगति पर विचार-विमर्श हुआ। यह देखना प्रभावशाली है कि भारत में नवाचार कैसे स्थानीय और वैश्विक स्तर पर गति प्राप्त कर रहा है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस बैठक को “शानदार” बताया और कहा कि “भारत में तकनीक, नवाचार और स्थिरता के विषयों पर गेट्स के साथ विचार-विमर्श भविष्य के लिए उपयोगी रहेगा।” स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से मातृ स्वास्थ्य, टीकाकरण और स्वच्छता जैसे क्षेत्रों में भारत ने बड़ी प्रगति की है।

इस मुलाकात से साफ है कि भारत और गेट्स फाउंडेशन के बीच सहयोग आगे भी जारी रहेगा, जिससे विभिन्न क्षेत्रों में तकनीकी और नवाचार के माध्यम से विकास को बढ़ावा मिलेगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।