नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडियो की सफल लैंडिंग, नागरिक उड्डयन क्षेत्र में रचा इतिहास
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (09 दिसंबर 2024): उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन क्षेत्र में आज एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज हुई जब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर इंडिगो एयरलाइंस के हवाई जहाज की सफल लैंडिंग हुई। यह महत्वपूर्ण कदम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में पूरा हुआ। एयरपोर्ट के रनवे को तैयार करने का कार्य रिकॉर्ड समय में, मात्र 3 साल 2 महीने और 11 दिनों में पूरा किया गया।
जेवर में आयोजित इस कार्यक्रम में भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ डॉ. महेश शर्मा, सांसद, धीरेंद्र सिंह, विधायक (जेवर), एस. पी. गोयल (एसीएस, मुख्यमंत्री कार्यालय/सिविल एविएशन, यूपी), लक्ष्मी सिंह (पुलिस कमिश्नर), अमित सिंह (सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय), डॉ. अरुण वीर सिंह (सीईओ, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट/यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण), मनीष वर्मा (जिलाधिकारी), कुमार हर्ष (निदेशक, नागरिक उड्डयन यूपी), क्रिस्टोफ शेलमैन (सीईओ, यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट), और किरण जैन (सीओओ) शामिल हुए।
एयरपोर्ट निर्माण में नया कीर्तिमान
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण और विकास का यह चरण न केवल राज्य बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। यह प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश में तेजी से हो रहे बुनियादी ढांचे के विकास का प्रतीक है। एयरपोर्ट के रनवे की यह उपलब्धि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रगति को दर्शाती है।
कार्यक्रम में बताया गया कि एयरपोर्ट के अन्य हिस्सों का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है और इसे समय पर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सहायक होगा।।
टिप्पणियाँ बंद हैं।