सीसीटीवी भ्रष्टाचार मामले में पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ FIR दर्ज
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (19 मार्च 2025): दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ 571 करोड़ रुपये की सीसीटीवी परियोजना में कथित भ्रष्टाचार को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है। यह मामला सीसीटीवी कैमरे लगाने में देरी और जुर्माने की माफी से जुड़ा हुआ है।
एसीबी ने जांच के बाद की कार्रवाई
संयुक्त पुलिस आयुक्त (एसीबी) मधुर वर्मा ने जानकारी दी कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 17ए के तहत सक्षम प्राधिकारी से पूर्व अनुमति लेने के बाद मंगलवार को यह मामला दर्ज किया गया। वर्मा ने बताया कि सत्येंद्र जैन पर आरोप है कि उन्होंने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) पर लगाए गए 16 करोड़ रुपये के क्षतिपूर्ति जुर्माने को मनमाने ढंग से माफ कर दिया।
रिश्वतखोरी के आरोप
अधिकारियों के अनुसार, यह आरोप है कि सत्येंद्र जैन ने सात करोड़ रुपये की रिश्वत लेकर बीईएल को यह छूट दी। इस परियोजना का उद्देश्य दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना था, लेकिन इसकी निष्पादन प्रक्रिया में अनियमितताएं पाई गईं।
घटिया कार्य की भी शिकायतें
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि कई शिकायतें इस परियोजना के खराब क्रियान्वयन की ओर इशारा कर रही थीं। शिकायतों के अनुसार, सीसीटीवी कैमरे लगाने के दौरान मानकों का पालन नहीं किया गया, और कई कैमरे सौंपे जाने के समय काम नहीं कर रहे थे। इससे सुरक्षा के लिए प्रस्तावित इस महत्वपूर्ण परियोजना की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं।
भ्रष्टाचार निरोधक शाखा अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि यदि आवश्यक हुआ तो अन्य संबंधित लोगों से भी पूछताछ की जाएगी। इस मामले के सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है, और विपक्षी दलों ने इसे दिल्ली सरकार की विफलता करार दिया है। अब देखना यह होगा कि सत्येंद्र जैन और उनकी पार्टी इस मामले में क्या प्रतिक्रिया देते हैं और कानूनी प्रक्रिया किस दिशा में आगे बढ़ती है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।