Noida International Airport: 23 साल पुराना सपना होगा साकार, रनवे पर उतरेगा पहला विमान
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (09 दिसंबर 2024): गौतमबुद्ध नगर स्थित जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण पूरा हो चुका है, और इसका पहला रनवे परीक्षण के लिए पूरी तरह से तैयार है। एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट के रूप में पहचाने जा रहे इस प्रोजेक्ट ने नोएडा के इंफ्रास्ट्रक्चर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। इसके शुरू होने से विदेशी आवागमन और व्यापारिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी।
नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का पहला रनवे 3900 मीटर लंबा और 60 मीटर चौड़ा है, जिसे नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) और अन्य संबंधित एजेंसियों ने सभी सुरक्षा मानकों पर जांचा-परखा है। परीक्षण से पूर्व पारंपरिक पूजा-अर्चना की गई और रनवे को सलामी दी गई।
वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में होगा ट्रायल
एयरपोर्ट के ट्रायल की निगरानी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एसपी गोयल, सिविल एविएशन मंत्रालय, डीजीसीए, एनआईएएल और उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी करेंगे। सोमवार से एयरपोर्ट के रनवे पर फुल मोड ट्रायल रन शुरू किया जाएगा, जिसमें एएआई का एक विमान उड़ान भरकर सभी उपकरणों और रडार सिस्टम की जांच करेगा।
एयरलाइन पार्टनर्स भी करेंगे परीक्षण
एनआईएएल अधिकारियों ने बताया कि रनवे परीक्षण के बाद अकासा और इंडिगो जैसी एयरलाइन पार्टनर अपने विमान परीक्षण शुरू करेंगे। ट्रायल के सफलतापूर्वक पूरा होने पर डीजीसीए को रिपोर्ट भेजी जाएगी, जिससे एयरपोर्ट को एयरोड्रोम लाइसेंस मिल सके।
कमर्शियल उड़ानों का संचालन अप्रैल 2025 से संभावित
यदि परीक्षण प्रक्रिया समय पर पूरी होती है, तो 17 अप्रैल 2025 से नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से कमर्शियल फ्लाइट्स का संचालन शुरू हो सकता है। इस एयरपोर्ट के शुरू होने से उत्तर भारत के हवाई यातायात में अभूतपूर्व बदलाव की उम्मीद है।
नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की यह उपलब्धि न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व का विषय है। यह प्रोजेक्ट नोएडा को विश्वस्तरीय पहचान दिलाने के साथ-साथ देश की आर्थिक प्रगति में भी अहम योगदान देगा।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।