मार्केट में तेजी या मंदी? जानिए 2025 के बाद किस सेक्टर में होगा दमदार मुनाफा!

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (17 मार्च 2025): शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए यह सबसे बड़ा सवाल है कि साल 2025 के बाद कौन सा सेक्टर सबसे ज्यादा मुनाफा देगा? हालांकि, यह अंदाजा लगाना आसान नहीं है, क्योंकि मार्केट हमेशा अप्रत्याशित होता है। छह महीने पहले जब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर बहस चल रही थी, तब कई लोग मान रहे थे कि यह आईटी सेक्टर को खत्म कर देगा। उस समय इंफोसिस 1200 रुपये, एचसीएल 1000 रुपये और टीसीएस 2600 रुपये तक गिर गए थे। लेकिन आज तस्वीर बदल चुकी है। इंफोसिस 1900 रुपये तक पहुंच गया है तब अब निवेशकों की पहली पसंद बन चुका है।

यह दिखाता है कि बाजार में ‘क्राउड ट्रेडिंग’ यानी भीड़ के साथ चलना हमेशा फायदेमंद नहीं होता। बाजार में तेजी और मंदी दोनों ही बहुत तेजी से घूमते हैं, इसलिए पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन (विविधता) बेहद जरूरी है। यह जरूरी नहीं कि अगर आईटी सेक्टर अच्छा कर रहा है तो एफएमसीजी सेक्टर कमजोर रहेगा। आखिरकार, लोग खाना-पीना नहीं छोड़ सकते। ऐसे में हर सेक्टर का अपना अलग योगदान बना रहता है।

हाल ही में अमेरिकी राजनीति ने भी बाजार में हलचल मचाई है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि चीन समेत कई देशों पर भारी टैरिफ लगा देंगे। ऐसे में भारतीय निवेशकों को उन सेक्टर्स में निवेश करने पर विचार करना चाहिए जिनका सीधा संबंध अमेरिकी बाजार से नहीं है। वैश्वीकरण के इस दौर में यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि कौन सा सेक्टर कब अच्छा प्रदर्शन करेगा, लेकिन कुछ ट्रेंड्स हमें एक स्पष्ट संकेत देते हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि बैंकिंग सेक्टर आने वाले समय में मजबूत रिटर्न दे सकता है। हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पांच साल बाद अपनी दरों में कटौती की है। इसके चलते बैंकों ने एफडी (Fixed Deposit) की ब्याज दरों को घटा दिया, लेकिन लोन की ईएमआई (EMI) में कोई खास राहत नहीं मिली। इससे बैंकों को अधिक लाभ होगा और उनके मुनाफे में इजाफा होने की संभावना है।

शेयर बाजार में निवेश करने के लिए सही समय और सही रणनीति की जरूरत होती है। बाजार में मौके हमेशा मौजूद रहते हैं, लेकिन सही आकलन और लंबी अवधि की सोच रखने वाले निवेशकों को ही सबसे ज्यादा फायदा होता है। बैंकिंग, आईटी और एफएमसीजी जैसे सेक्टरों पर नजर रखना 2025 के बाद बड़े मुनाफे की कुंजी हो सकता है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।