गोरखपुर (15 मार्च 2025): होली के पावन अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को होली मिलन समारोह में हिस्सा लिया और श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा कर इस उत्सव को खास बना दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि महाकुंभ के बाद अब होली ने भी सनातन विरोधियों को करारा जवाब दिया है। पूरे प्रदेश में शांति और सौहार्द के साथ होली मनाई गई, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि सनातन धर्म को बांटने वालों की बुद्धि दूषित है।
मुख्यमंत्री ने महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग सनातन धर्म को जाति, संप्रदाय और क्षेत्र के नाम पर बांटने की कोशिश करते हैं, उन्हें होली का उत्सव सच्चाई का आईना दिखाता है। इस पर्व पर हर जाति, हर वर्ग और हर भाषा के लोग एक साथ गले मिलते हैं, रंग-गुलाल लगाते हैं और सनातन परंपरा को मजबूती देते हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ और होली जैसे उत्सव यह साबित करते हैं कि सनातन धर्म जोड़ने वाला धर्म है, बांटने वाला नहीं।
सीएम योगी ने कहा कि भारत ने लंबे समय तक गुलामी झेली है और आक्रांताओं ने होली, दिवाली और कुंभ जैसे आयोजनों को बाधित करने का प्रयास किया, लेकिन सनातन धर्म की अटूट आस्था के कारण वे कभी सफल नहीं हो सके। उन्होंने हाल ही में संपन्न प्रयागराज महाकुंभ का जिक्र करते हुए कहा कि 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। यह दुनिया के लिए आश्चर्य था, लेकिन सनातन धर्मावलंबियों के लिए यह जीवन का हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि हजारों वर्षों की इस विरासत को सहेजना हमारी जिम्मेदारी है। हमें अपने त्योहारों को किसी दुष्प्रचार का शिकार नहीं बनने देना चाहिए। जब तक हम ऋषि परंपरा को इसी श्रद्धा और भक्ति के साथ आगे बढ़ाएंगे, तब तक कोई भी ताकत हमारी संस्कृति को कमजोर नहीं कर सकती।
इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, काशी के जगद्गुरु स्वामी संतोष दास (सतुआ बाबा) सहित कई साधु-संत, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। श्रद्धालुओं ने पकवानों का आनंद लिया और भक्ति व उल्लास के साथ यह आयोजन संपन्न हुआ।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।