होली पर अपनों के बीच जाना होगा आसान, दिल्ली से 18 स्पेशल ट्रेनें शुरू

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (13 मार्च 2025): होली के त्योहार पर घर लौटने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने खास इंतजाम किया है। रेलवे ने इस अवसर पर 18 विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जिससे बिहार और यूपी जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इनमें से कुछ ट्रेनों का संचालन पहले ही शुरू हो चुका है, जबकि अन्य ट्रेनें जल्द ही चलने लगेंगी। रेलवे की ओर से इन ट्रेनों का पूरा टाइम-टेबल जारी कर दिया गया है, ताकि यात्रियों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।

उत्तर बिहार के यात्रियों को सबसे अधिक सुविधा

इस बार रेलवे ने खासतौर पर उत्तर बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए ज्यादा ट्रेनों का इंतजाम किया है। दिल्ली, आनंद विहार और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से कई ट्रेनें बिहार, उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के विभिन्न शहरों के लिए रवाना होंगी। इन ट्रेनों के जरिए वाराणसी, पटना, गया, सहरसा, कटिहार, जयनगर और अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों तक पहुंचा जा सकेगा। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर से पहले टिकट अवश्य बुक करा लें और यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति जानने के लिए नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम (NTES) ऐप या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करें।

दिल्ली, आनंद विहार और हजरत निजामुद्दीन से चलेगी स्पेशल ट्रेनें

नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इनमें से कुछ प्रमुख ट्रेनें इस प्रकार हैं:

•नई दिल्ली और दिल्ली जंक्शन से चलने वाली ट्रेनें

04024 – दिल्ली जंक्शन से 19:30 बजे → वाराणसी जंक्शन (09:45 बजे अगले दिन)

04026 – दिल्ली जंक्शन से 23:05 बजे → रक्सौल जंक्शन (19:00 बजे अगले दिन)

04062 – दिल्ली जंक्शन से 23:55 बजे → पटना जंक्शन (16:40 बजे अगले दिन)

03698 – दिल्ली जंक्शन से 08:55 बजे → गया जंक्शन (00:30 बजे अगले दिन)

04064 – नई दिल्ली से 09:30 बजे → गया जंक्शन (01:50 बजे अगले दिन)

04066 – नई दिल्ली से 21:35 बजे → सहरसा जंक्शन (22:00 बजे अगले दिन)

•आनंद विहार टर्मिनल से चलने वाली ट्रेनें

04014 – आनंद विहार से 05:00 बजे → जयनगर (12:00 बजे अगले दिन)

04028 – आनंद विहार से 23:55 बजे → जोगबनी (03:00 बजे अगले दिन)

05578 – आनंद विहार से 05:15 बजे → सहरसा (10:30 बजे अगले दिन)

05114 – आनंद विहार से 16:00 बजे → छपरा (14:00 बजे अगले दिन)

01708 – आनंद विहार से 18:05 बजे → जबलपुर (10:00 बजे अगले दिन)

•हजरत निजामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन

08761 – हजरत निजामुद्दीन से 12:30 बजे → दुर्ग (13:50 बजे अगले दिन)

भीड़ प्रबंधन के लिए रेलवे ने किए खास इंतजाम

होली के दौरान स्टेशनों पर होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 16 से ही सभी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। अनारक्षित टिकट यात्रियों के लिए अलग प्रवेश द्वार बनाया गया है, जिससे यात्रियों को लाइन में लगाकर ट्रेन में चढ़ाया जा सके।

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर 14 मार्च तक रोक लगा दी है। केवल वही यात्री स्टेशन में प्रवेश कर सकते हैं, जिनके पास कंफर्म टिकट या अनारक्षित टिकट है। स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और कई स्थानों पर पंडाल, पूछताछ केंद्र और सूचना केंद्र बनाए गए हैं।

होली पर घर जाने वालों के लिए राहतभरी खबर

भारतीय रेलवे की इन विशेष ट्रेनों से उन लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी जो होली मनाने के लिए अपने घर जाना चाहते हैं। जिन यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाया है, वे अनारक्षित कोच या इन स्पेशल ट्रेनों का लाभ उठा सकते हैं। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा के दौरान कोविड नियमों और सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें और रेलवे की आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।