दिल्ली पुलिस की बहादुरी: आग की लपटों से 8 दिन की बच्ची समेत पांच लोगों को बचाया
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (08 दिसंबर 2024): दक्षिण दिल्ली के मैदान गढ़ी थाना क्षेत्र में 6 दिसंबर की रात 8:30 बजे एक चार मंजिला इमारत में आग लगने की सूचना मिली। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष की देखरेख में हवलदार पंकज, गोगराज और नीरज तुरंत आर्य अपार्टमेंट, गली नंबर 10, फेज 2, छतरपुर एन्क्लेव पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि इमारत आग की चपेट में थी और लोग घबराए हुए थे।
आग इमारत की दूसरी मंजिल पर शुरू हुई थी और तेजी से चौथी मंजिल तक फैल गई। इस दौरान ज्यादातर लोग इमारत से बाहर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन चौथी मंजिल पर मौजूद लोग फंसे रह गए। इनमें एक 8 दिन की बच्ची और अन्य चार लोग शामिल थे।
पुलिस जवानों का साहस
हवलदार पंकज ने सबसे पहले इलाके से पानी का टैंकर और स्थानीय लोगों की मदद से पानी मंगवाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। उन्होंने पार्किंग क्षेत्र में पानी का छिड़काव किया और एक 3 साल के बच्चे को बचाने में सफल रहे।
हवलदार गोगराज ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए चेहरे को कपड़े से ढका और इमारत की चौथी मंजिल पर चढ़कर 8 दिन की बच्ची और उसकी मां समेत कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
हवलदार नीरज ने पार्किंग क्षेत्र में खड़ी कारों की खिड़कियां तोड़कर जलती हुई कारों को हटाया, जिससे आग के और फैलने से रोका जा सका।
कोई जनहानि नहीं
तीनों जवानों की तेज कार्रवाई और समन्वय से बड़ी जनहानि टल गई। कुल पांच लोगों को बचाया गया, जिसमें 8 दिन की बच्ची, 3 साल का लड़का, 32-34 वर्ष की दो महिलाएं और 34 साल का एक पुरुष शामिल हैं।
दिल्ली पुलिस की सराहना
इस अद्वितीय साहस और मानवता के प्रदर्शन के लिए दिल्ली पुलिस को स्थानीय लोगों और बचाए गए परिवारों से प्रशंसा मिली। दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने तीनों पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने की घोषणा की।
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि दिल्ली पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था ही नहीं संभालती, बल्कि इंसानियत की मिसाल भी कायम करती है।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।