मुंबई (11 मार्च 2025): देश के इतिहास में पहली बार रील की दुनिया के सितारों और असली नायकों का ऐसा भव्य आयोजन देखने को मिला, जहां बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों ने भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना के वीर योद्धाओं को सलाम किया। मुंबई के जुहू में आयोजित ‘सिक्स सिग्मा – ग्लोबल आइकोनिक’ समारोह देशभक्ति और वीरता के गौरवशाली पल का साक्षी बना।
यह आयोजन सिर्फ पुरस्कार वितरण का मंच नहीं था, बल्कि उन वीर शहीदों को नमन था, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर मातृभूमि की रक्षा की। जब सेना और नौसेना के सेरेमोनियल बैंड की धुनें गूंजीं, तो पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गया। बॉलीवुड के चमकते सितारे इस समारोह का हिस्सा बने, लेकिन सच्चा सम्मान उन वीर सपूतों को दिया गया, जिन्होंने अपने साहस और बलिदान से देश को सुरक्षित रखा।
सेना के शहीदों की विधवाओं और बच्चों को किया सम्मानित
इस आयोजन का सबसे भावुक क्षण वह था, जब आतंकवाद से लड़ते हुए शहीद हुए 30 वीर जवानों की विधवाओं और उनके बच्चों को मंच पर आमंत्रित किया गया। पूरा ऑडिटोरियम श्रद्धा और सम्मान के भाव से भर गया। हर आंख नम थी, हर दिल गर्व से धड़क रहा था। इन शहीद परिवारों को सम्मानस्वरूप ऐपल लैपटॉप और ₹50,000 के चेक प्रदान किए गए।
जब वीर शहीदों की विधवाओं ने अपने दर्द और गर्व के मिले-जुले भाव को साझा किया, तो पूरा माहौल भावनाओं के ज्वार में बह गया। यह आयोजन उन वीरों के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक था, जिन्होंने अपने घर-परिवार से बढ़कर मातृभूमि को समझा।
प्रेम चोपड़ा की आत्मकथा का भव्य विमोचन
इस समारोह में प्रसिद्ध अभिनेता प्रेम चोपड़ा की आत्मकथा “प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा” का भव्य विमोचन किया गया। यह पुस्तक देश के वीर सैनिकों को समर्पित है। इस विशेष संस्करण का विमोचन एयर मार्शल (डॉ.) पवन कपूर और एयर वाइस मार्शल (डॉ.) मनोज मेहरा के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ।
बॉलीवुड के सितारे और सेना के वीर एक मंच पर
इस भव्य आयोजन में बॉलीवुड के मशहूर कलाकार प्रेम चोपड़ा, अजय देवगन, फरीदा जलाल, इला अरुण, सिमरत कौर, उदित नारायण, सुदेश भोसले सहित कई प्रसिद्ध हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके अलावा भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी भी इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बने।
प्रसिद्ध गायक उदित नारायण, सुदेश भोसले, मीट ब्रदर्स और प्रीति-पिंकी ने अपने सुरों से इस शाम को यादगार बना दिया।
मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस भव्य समारोह में एयर मार्शल (डॉ.) पवन कपूर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि एयर वाइस मार्शल (डॉ.) मनोज मेहरा, “माउंटेन मैन” डॉ. प्रदीप भारद्वाज, राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता डॉ. अनीता भारद्वाज और अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों ने भी समारोह की शोभा बढ़ाई।
सिक्स सिग्मा की अहम भूमिका
इस आयोजन को सफल बनाने में सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर के सीईओ डॉ. प्रदीप भारद्वाज की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही। उनकी ओजस्वी वाणी और राष्ट्रभक्ति से भरे विचारों ने पूरे ऑडिटोरियम को मंत्रमुग्ध कर दिया।
डॉ. भारद्वाज ने कहा कि “यह आयोजन केवल एक अवॉर्ड समारोह नहीं था, यह बलिदान की गाथा थी, यह वीरता का उत्सव था, यह भारत की आत्मा का संकल्प था – कि जब तक यह मिट्टी रहेगी, तब तक इसकी कोख से जन्मे वीर इसकी रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।”
सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर देश की प्रमुख हाई-एल्टिट्यूड मेडिकल फोर्स है। सिक्स सिग्मा भारत की एकमात्र ऐसी संस्था है, जिसके डॉक्टर और वॉलंटियर्स ने भारतीय सेना, वायुसेना, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ और एनडीआरएफ से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
सिक्स सिग्मा के योद्धा प्राकृतिक आपदाओं और विषम परिस्थितियों में राहत कार्यों में अग्रणी रहते हैं। हिमालय के दुर्गम क्षेत्रों में चिकित्सा सेवा देना इनका प्रमुख कार्य है। डॉ. भारत शर्मा ने बताया कि सिक्स सिग्मा ने भारत ही नहीं, विदेशों में भी कई बड़े आपदा अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है।
यह ऐतिहासिक आयोजन न केवल ग्लैमर और मनोरंजन का प्रतीक था, बल्कि राष्ट्रभक्ति और बलिदान का जीवंत चित्रण भी था। इस कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि असली नायक वही हैं, जो सीमाओं पर अडिग खड़े रहकर देश की रक्षा करते हैं। यह समारोह उन अमर नायकों को समर्पित था, जिनका साहस और बलिदान हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।