किसानों द्वारा फिर से बड़े आंदोलन की तैयारी, प्रशासन और प्राधिकरणों के उदासीन रवैये से नाराज

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा(10 मार्च 2025): संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेतृत्व में किसानों ने एक बार फिर से बड़े आंदोलन की ओर कदम बढ़ा दिया है। किसान संगठनों ने प्रशासन और विभिन्न प्राधिकरणों द्वारा किए गए वादों के प्रति उदासीन रवैये से नाराज होकर 19 मार्च 2025 को यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट पर विशाल किसान महापंचायत का आयोजन करने का ऐलान किया है।

आज भारतीय किसान यूनियन अखण्ड के झट्टा-बदोली स्थित कार्यालय पर SKM के 14 प्रमुख किसान संगठनों के नेताओं की एक अहम बैठक हुई, जिसमें आगामी आंदोलन की रूपरेखा पर विचार किया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अगर प्रशासन और प्राधिकरणों की ओर से किसानों के मुद्दों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है तो 19 मार्च को फिर से एक बड़ा किसान आंदोलन शुरू किया जाएगा।

संयुक्त किसान मोर्चा के अनुसार, प्रशासन और प्राधिकरणों ने किसानों से किए गए वादों को नजरअंदाज कर दिया है। 30 दिसम्बर 2024 को SKM द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट पर आयोजित की गई विशाल किसान महापंचायत के दौरान किसानों ने कई अहम मांगें उठाई थीं। इन मांगों में प्रभावित किसानों को 10% प्लॉट और बढ़े हुए मुआवजे का भुगतान, नए भूमि अधिग्रहण कानून के तहत प्रभावित किसानों को बाजार दर का चार गुना मुआवजा, 20% प्लॉट का आवंटन, और भूमिहीन तथा भूमिधर किसानों के बच्चों को रोजगार और आवास की सुविधा देने की मांग शामिल थी।

किसान नेताओं ने प्रशासन और प्राधिकरणों से इन मांगों पर वार्ता की उम्मीद जताई थी, लेकिन 10 मार्च तक दी गई समयसीमा पूरी होने तक प्रशासन की तरफ से कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया। इससे किसानों में गहरा रोष पैदा हो गया है।

एसकेएम ने कहा है कि सरकार ने पूंजीपतियों के लिए कई तरह की सुविधाएं और लाभ दिए हैं, लेकिन किसानों के कानूनी और संवैधानिक अधिकारों को जानबूझकर दबाने का प्रयास किया जा रहा है। किसान नेताओं ने यह भी साफ किया कि अब वे किसी भी स्थिति में अपने अधिकारों से पीछे नहीं हटेंगे और सरकार द्वारा किए गए वादों को अमल में लाने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।

किसान संगठन अब एक बार फिर से संघर्ष के मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं और उनका कहना है कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक उनकी जायज मांगों को पूरा नहीं किया जाता। 19 मार्च को होने वाली महापंचायत को लेकर किसानों में गजब का उत्साह है और उनका मानना है कि यह आंदोलन किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।