दादरी में सोलर क्रांति: योगी आदित्यनाथ ने 1.5 GW फैक्ट्री का किया शुभारंभ

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (08 मार्च, 2025): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 8 मार्च 2025 को दादरी के गीगा फैक्ट्री में अवाडा ग्रुप की 1.5 गीगावॉट सोलर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता “नंदी” और उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ओर जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे। अवाडा ग्रुप के अध्यक्ष विनीत मित्तल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और फैक्ट्री के संचालन से मिलने वाले फायदों पर प्रकाश डाला।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2070 तक नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने ग्रीन एनर्जी की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि देश में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सौर ऊर्जा की ओर बढ़ना अनिवार्य हो गया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एनसीआर क्षेत्र हर साल नवंबर-दिसंबर में गैस चैंबर बन जाता है, जिसे नियंत्रित करने के लिए ग्रीन एनर्जी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

मुख्यमंत्री ने अवाडा ग्रुप को इस परियोजना के लिए बधाई देते हुए कहा कि इससे न केवल प्रदेश में ग्रीन एनर्जी का विस्तार होगा बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने शहरी क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट्स को एलईडी लाइट्स में बदलकर ऊर्जा की बचत की है और सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाए हैं।

अवाडा ग्रुप के अध्यक्ष विनीत मित्तल ने बताया कि इस फैक्ट्री से सौर पैनल उत्पादन में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी और यूपी में सिलिकॉन से वेफर बनाने का प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि नोएडा को इस परियोजना के लिए चुनना एक महत्वपूर्ण निर्णय था और यह फैक्ट्री उत्पादन लागत को कम करने के साथ-साथ प्रदेश को ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में अग्रणी बनाएगी।

कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं और इस परियोजना को प्रदेश की प्रगति के लिए मील का पत्थर बताया।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।