नई दिल्ली (08 दिसंबर 2024): किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद राजधानी के बॉर्डर्स पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने शंभू बॉर्डर समेत अन्य संवेदनशील इलाकों में कड़े इंतजाम किए हैं।
इस आंदोलन को देखते हुए अंबाला जिले के कई गांवों में इंटरनेट और SMS सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह प्रतिबंध अगले 24 घंटों तक लागू रहेगा, ताकि कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
पिछले आंदोलनों के अनुभव को देखते हुए दिल्ली बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी का भी सहारा लिया जा रहा है। किसानों की ओर से इस कूच के पीछे कृषि कानूनों और एमएसपी से जुड़े मुद्दे को फिर से उठाने की संभावना है।
इस बीच किसान संगठनों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन का दावा किया है। हालांकि, प्रशासन ने हर स्थिति से निपटने की तैयारी कर ली है।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।