दिल्ली में ठंडी हवाओं के कारण तापमान में जल्द आएगा बदलाव: मौसम विभाग

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (05 मार्च, 2025): दिल्ली और आसपास के इलाकों में इन दिनों तेज रफ्तार से ठंडी हवाएं चल रही हैं, जो 35 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति तक पहुंच रही हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने टेन न्यूज से खास बातचीत में बताया कि ये हवाएं नॉर्थ-वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से चल रही हैं। पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश के कारण इन हवाओं में ठंडक बढ़ गई है। हालांकि, इन हवाओं का एक फायदा भी है कि इससे प्रदूषण के स्तर में काफी कमी आई है।

डॉ. सोमा सेन रॉय ने बताया कि 7 से 10 मार्च के बीच दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य मैदानी इलाकों में तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। खासकर दिल्ली में दिन और रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा कि ठंडी हवाओं की रफ्तार 6 मार्च के बाद थोड़ी कम हो जाएगी, जिससे तापमान धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हो जाएगा।

9 मार्च से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस आने की संभावना जताई गई है, जिसके चलते पहाड़ी इलाकों में 9 से 11 मार्च के बीच फिर से बर्फबारी हो सकती है। हालांकि, इसका खास असर मैदानी क्षेत्रों पर नहीं पड़ेगा। इस दौरान दिल्ली और आसपास के इलाकों में तापमान स्थिर रहेगा और इसके बढ़ने की संभावना कम होगी।

मौसम विभाग की इस भविष्यवाणी के अनुसार, दिल्लीवासियों को फिलहाल ठंडी हवाओं से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। लेकिन आने वाले दिनों में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। विशेषज्ञों ने लोगों को सलाह दी है कि वे ठंडी हवाओं से बचाव के लिए एहतियात बरतें और घर से बाहर निकलते समय गर्म कपड़े पहनें।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।