ग्रेटर नोएडा (5 मार्च 2025): ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां रविवार शाम से लापता छह वर्षीय बच्चे का शव सोमवार सुबह एक निर्माणाधीन मकान के पानी भरे गड्ढे में मिला। बच्चे की चप्पल गड्ढे में तैरती देख पड़ोसियों ने संदेह जताया, जिसके बाद तलाशी के दौरान शव बरामद किया गया।
मूल रूप से बुलंदशहर के नयावास गांव के निवासी राहुल अपने परिवार के साथ दादरी स्थित बालाजी कॉलोनी में रहते हैं। उनका बेटा विधान (6) रविवार शाम घर के बाहर खेल रहा था, लेकिन कुछ देर बाद अचानक लापता हो गया। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा, तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। रविवार रात को ही परिजनों ने दादरी कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने भी तुरंत बच्चे की तलाश शुरू कर दी, लेकिन रातभर उसकी कोई खबर नहीं मिली।
सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने पास के एक निर्माणाधीन मकान के पानी भरे गड्ढे में बच्चे की चप्पल तैरती देखी। इस पर शक होने पर जब गड्ढे की जांच की गई, तो उसमें बच्चे का शव मिला। दादरी एसीपी सौम्या सिंह ने बताया कि बच्चा खेलते-खेलते गड्ढे में गिर गया और कम उम्र के कारण खुद को बचा नहीं सका। पानी भरा होने की वजह से वह बाहर नहीं निकल पाया और डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गम और आक्रोश का माहौल है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि निर्माणाधीन मकान में पर्याप्त सुरक्षा उपाय नहीं किए गए थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू किया जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।