नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ कांड: DRM और स्टेशन डायरेक्टर हटाए गए

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (05 मार्च 2025): नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ( New Delhi Railway station) पर पिछले महीने 15 फरवरी को हुई भगदड़ के बाद केंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए दिल्ली डिविजनल रेलवे मैनेजर (DRM) सुखविंदर सिंह (Sukhvinder Singh) को उनके पद से हटा दिया है। इसके अलावा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के स्टेशन डायरेक्टर महेश यादव (Station Director Mahesh Yadav) का भी तबादला कर दिया गया है। रेल मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सुखविंदर सिंह की जगह उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारी पुष्पेश आर त्रिपाठी (Pushpesh R Tripathi) को दिल्ली डिविजन का नया DRM बनाया गया है। हालांकि, सुखविंदर सिंह की नई पोस्टिंग को लेकर फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

स्टेशन डायरेक्टर के पद पर भी बड़ा बदलाव किया गया है। महेश यादव की जगह अब लक्ष्मीकांत बंसल (Laxmikant Bansal) को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नया स्टेशन डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। बंसल इससे पहले नॉर्दर्न रेलवे के हेडक्वार्टर में डिप्टी सीओएम कोचिंग के पद पर कार्यरत थे। इसके अलावा, रेलवे ने निशांत नारायण का भी तबादला किया है। अब तक वे दिल्ली के सीनियर डीसीएम (फ्रेट) के पद पर थे, लेकिन अब उन्हें सीनियर डीसीएम (पैसेंजर सर्विस) बना दिया गया है।

यह तबादले 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर मची भगदड़ की घटना के बाद किए गए हैं। उस रात अफवाह फैल गई थी कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जिसके चलते यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इस भगदड़ में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य यात्री घायल हो गए थे। रेलवे की जांच कमेटी ने इस भगदड़ के पीछे के कारणों पर कोई स्पष्ट राय नहीं दी, लेकिन इस घटना के बाद अधिकारियों के तबादलों को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

रेल मंत्रालय ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। अधिकारियों के तबादलों से साफ है कि सरकार रेलवे प्रशासन में जवाबदेही तय करने और यात्री सुविधाओं में सुधार लाने के प्रयास कर रही है।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।