ग्रेटर नोएडा में सॉफ्ट टेनिस भारत इंटरनेशनल चैंपियनशिप का आयोजन, राष्ट्रपति करेंगी उदघाटन

 

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (04 मार्च 2025): ग्रेटर नोएडा के विजय पथिक स्टेडियम में 17 मार्च से 22 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाली सॉफ्ट टेनिस भारत इंटरनेशनल चैंपियनशिप को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में लगभग 24 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिससे यह टूर्नामेंट वैश्विक स्तर पर भारत की खेल क्षमताओं को प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन मंच बनेगा।

आयोजन समिति ने महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस चैंपियनशिप के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। इस भव्य आयोजन में कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रहेगी, जिसमें विभिन्न प्रदेशों के मंत्री और मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड को इस टूर्नामेंट में फोकस स्टेट के रूप में चुना गया है, जिससे इन राज्यों में सॉफ्ट टेनिस को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

उत्तर प्रदेश सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के चेयरमैन आईएएस एनजी रवि और अध्यक्ष अभिषेक कौशिक सहित पूरी आयोजन समिति तैयारियों में जुटी हुई है। अभी तक जिन विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति की पुष्टि हुई है, उनमें हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल, दिल्ली और जम्मू के उपराज्यपाल, भारत सरकार के खेल मंत्री मनसुख मांडविया, बी.एल. वर्मा, जितिन प्रसाद, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक, तथा बृजेश सिंह, गिरीश यादव, दयाशंकर सिंह, जे.पी.एस. राठौर और दिनेश सिंह शामिल हैं।

राष्ट्रपति को आमंत्रण देने के दौरान राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, पूर्व सांसद विजय पाल तोमर, सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक कौशिक, उपाध्यक्ष सुखविंदर सोम और कोषाध्यक्ष राजेश मिश्रा उपस्थित रहे।

इस टूर्नामेंट का आयोजन भारतीय खेल जगत के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, जो देश में सॉफ्ट टेनिस के प्रचार-प्रसार में योगदान देगा। टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित विभाग पूरी तरह सक्रिय हैं, और उम्मीद की जा रही है कि यह प्रतियोगिता भारतीय खेलों के लिए एक नया मील का पत्थर साबित होगी।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।