ITS डेंटल कॉलेज में तीसरे एडवांस फेशियल एस्थेटिक्स कोर्स के चौथे मॉड्यूल का आयोजन

आईटीएस डेंटल कॉलेज, गाजियाबाद के पेरियोडोन्टोलॉजी विभाग द्वारा दिनांक 28, 29 फरवरी एवं 1 मार्च, 2025 को तीसरे एडवांस फेशियल एस्थेटिक्स कोर्स के चौथे मॉड्यूल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनमें निजी दंत चिकित्सक, कॉलेज के पूर्व छात्र, संस्थान के दंत चिकित्सक, एमडीएस के विद्यार्थी और कॉलेज के अध्यापक शामिल थे। यह कोर्स डेक्टोमैक्स इंटरनेशनल एकेडमी और प्रोफी विश्वविद्यालय, उज्बेकिस्तान के सहयोग से आयोजित किया गया था।

यह कार्यक्रम आईटीएस-द एजुकेषन ग्रुप के वाईस चेयरमैन, अर्पित चड्ढा के सहयोग से आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य मरीजों के बीच चेहरे के सौन्दर्य चिकित्सा के बारे में जागरूकता बढ़ाना तथा चेहरे के सौन्दर्य में वृद्धि की मांग करने वाले रोगियों की प्राथमिक वैकल्पिक लक्ष्यों को प्राप्त करना एवं रोगी को समग्र उपचार प्रदान करना है।

इस पाठ्यक्रम के गेस्ट स्पीकर डॉ आशीष कुमार सिंह, डॉ गौरव तिवारी एवं मिस अंताक्षा जगतप थे, तीनों वक्ता फेशियल एस्थेटिक्स चिकित्सक के साथ-साथ अर्न्तरष्ट्रीय वक्ता भी है, जिन्होंने फेशियल एस्थेटिक्स पर इस तरह की अनेकों कार्यशालाएं की है। कार्यक्रम के दौरान डॉ आशीष एवं उनकी टीम ने कॉस्मेटिक डेन्टिस्ट्री के अन्तर्गत चेहरे की सुदंरता को ज्यादा बढाने के लिए विभिन्न विकल्पों के बारे में सभी प्रतिभागियों को समझाया। इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को बोटॉक्स एवं डर्मल फिलर्स द्वारा त्वचा को युवा सौन्दर्य प्रदान करना, लेज़र द्वारा बालों को कम करना, कैमिकल पील्स और अन्य फेशियल एस्थेटिक्स उपचार को सफलतापूर्वक एकीकृत करने के लिये तैयार करना है। कार्यक्रम के पहले दिन प्रतिभागियों को चेहरे के दाग-धब्बों के उपचार के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी जिसमें व्यक्गित आवष्यकताओं के अनुरूप चिकित्सा और कॉस्मेटिक दृृृृृृृृृृृृृृृृृष्टिकोणों का संयोजन शामिल था। इसमें त्वचा की बनावट में सुधार और निशान की दृश्यता को कम करने के लिए माइक्रोनीडलिंग, केमिकल पील्स, प्लाज्मा थेरेपी का उपयोग शामिल था। कार्यक्रम के दूसरे दिन चेहरे की कॉस्मेटिक समस्याओं को दूर करने के लिए माइक्रोब्लैडिंग के अनुप्रयोग पर ध्यान केंद्रित किया गया। इसके साथ ही डॉ आशीष एवं उनकी टीम ने तीसरे दिन माइक्रोब्लैडिंग तकनीक से विटिलिगो और आईब्रो जैसी त्वचा संबंधी समस्याओं के उपचार पर प्रकाश डाला गया। इसके बाद प्रतिभागियों द्वारा मरीजों पर इन नवीनतम उपचारों का लाइव प्रदर्षन एव हैंड्स-ऑन किया गया। डॉ आशीष ने एमडीएस के विद्यार्थियों और अन्य दंत चिकित्सकों के लिये इस तरह के ज्ञानवर्धक मंच के आयोजन के लिये संस्थान को धन्यवाद दिया।

इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ फेशियल एस्थेटिक्स उपचार के बारे में ज्ञान प्राप्त हुआ जिसके लिये सभी ने आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।