ग्रेटर नोएडा (07 दिसंबर 2024): ग्रेटर नोएडा के होली पब्लिक स्कूल में शनिवार, 07 दिसंबर को वार्षिक खेल-कूद समारोह का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजकमल यादव (आईएएस), केशव शांडिल्य (एसटीएफ इंचार्ज, नोएडा), के.के. शर्मा, प्रदीप शर्मा और राजन शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। विद्यालय के चेयरमैन संजय तोमर, डायरेक्टर शम्मी तोमर, नरेंद्र पाल सिंह, तथा प्रधानाचार्या अंजू पुरी ने मशाल जलाकर समारोह का शुभारंभ किया।
खेलकूद में छात्रों ने दिखाया उत्साह
समारोह में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रमुख प्रतियोगिताओं में 100 मीटर, 200 मीटर, और 400 मीटर रेस के साथ ही हैरी पोटर रेस, ऑक्टोपस रेस, कोन रेस, मटका रेस, मार्कर रेस, पम्पकिन रेस और फैरी रेस शामिल थीं। छात्रों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बढ़ाई शोभा
खेलकूद के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी समारोह को यादगार बना दिया। छात्रों ने क्रिकेट नृत्य, भांगड़ा, भरतनाट्यम, कालबेलिया और पहाड़ी नृत्य जैसे मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्वागत गीत, योग, व्यायाम और कराटे के प्रदर्शन ने भी कार्यक्रम को विशेष बनाया।
अव्वल छात्रों को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर कक्षा में अव्वल आने वाले छात्रों को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।
प्रधानाचार्या ने प्रस्तुत की वार्षिक रिपोर्ट
विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजू पुरी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए स्कूल की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला।
समारोह का कुशल संचालन और समापन
समारोह का संचालन मानवी शर्मा और हर्ष शर्मा ने स्वाती नागर के निर्देशन में किया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के चेयरमैन संजय तोमर ने किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति, अतिथिगण और अभिभावकों की उपस्थिति सराहनीय रही।
विद्यालय परिवार ने किया आयोजन को सफल
इस भव्य आयोजन ने छात्रों को प्रेरित करते हुए उनकी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्रदान किया। यह समारोह सभी के लिए यादगार बन गया।।
‘Spardha’ Annual Sports Day Organised By Holy Public School, Greater Noida | Photo Highlights
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।