भनौता में अवैध कब्जे से 1690 लाख की जमीन कराई मुक्त | ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (01 मार्च 2025): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए गांव भनौता में 8450 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया है। इस जमीन की कीमत लगभग 1690 लाख रुपये आंकी गई है।

प्राधिकरण के अभियंत्रण विभाग के वर्क सर्किल-2 के अंतर्गत अधिसूचित ग्राम भनौता के खसरा संख्या-131 पर कुछ अवैध निर्माणकर्ताओं ने कब्जा कर निर्माण कार्य कर लिया था। इसकी सूचना मिलने पर प्राधिकरण ने 28 फरवरी को सख्त कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस अभियान का नेतृत्व वर्क सर्किल-2 के वरिष्ठ प्रबंधक सन्नी यादव, प्रबंधक स्वतंत्र वर्मा व बृजेंद्र कुमार कुशवाहा तथा सहायक प्रबंधक राजीव कुमार ने किया। इस कार्रवाई में क्षेत्रीय प्राधिकरण की पुलिस बल और सुरक्षाकर्मियों की मदद ली गई।

अतिक्रमण हटाने की इस मुहिम के दौरान 2 जेसीबी और 2 डंपरों का इस्तेमाल किया गया। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी अवैध कब्जों और निर्माणों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा। ग्राम भनौता एक अधिसूचित क्षेत्र है, जहां बिना प्राधिकरण की अनुमति और नक्शा पास कराए गए सभी निर्माण अवैध माने जाएंगे और इनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

प्राधिकरण ने जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी तरह के अवैध निर्माण में शामिल न हों और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने से बचें, अन्यथा कठोर कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।