ग्रेटर नोएडा (26 फरवरी 2025): महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर गौरी शंकर महादेव मंदिर, बी ब्लॉक, नोएडा सेक्टर 27 में एक भव्य और दिव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भगवान शिव की आराधना में डूबे भक्तिमय माहौल का आनंद उठाया।
शोभायात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर पूरे क्षेत्र में निकाली गई, जिसमें भगवान शिव की झांकी, भजन-कीर्तन और भक्तों का उत्साह देखने लायक था। चारों ओर “हर-हर महादेव” और “बम-बम भोले” के जयघोष गूंजते रहे, जिससे माहौल पूरी तरह शिवमय हो गया। श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया और भक्ति भाव से भगवान शिव की स्तुति की।
इस आयोजन में शहर की कई प्रमुख हस्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। विशेष रूप से पूनम शर्मा, किरन बंसल, छवी शर्मा, गीता तलवार और पुष्पा अवाना जैसी समाजसेवी एवं गणमान्य व्यक्तित्व इस धार्मिक अनुष्ठान का हिस्सा बने। मंदिर समिति के अनुसार, हर साल की तरह इस बार भी महाशिवरात्रि पर भव्य आयोजन किया गया, जिसमें शिव भक्तों ने पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ भाग लिया। मंदिर को आकर्षक लाइटिंग और फूलों से सजाया गया, और विशेष पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और शिवरात्रि व्रत के महत्व को समझते हुए धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया। इस भव्य आयोजन ने पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा और धार्मिक भावना का संचार किया।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।