बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी दफ्तरों में प्रवेश प्रतिबंधित
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (26 फरवरी 2025): जिले में सड़क हादसों को रोकने और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने “नो हेलमेट, नो फ्यूल” नीति को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, अब बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के किसी भी सरकारी, गैर-सरकारी कार्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश नहीं मिलेगा। यह फैसला मंगलवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति और विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक में लिया गया।
सड़क सुरक्षा को लेकर सख्ती, ब्लैक स्पॉट्स होंगे चिह्नित
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात नियमों का पालन सख्ती से कराया जाए। उन्होंने कहा कि यदि वाहन चालक नियमों का पालन करेंगे, तभी सड़क हादसों पर अंकुश लगेगा। उन्होंने ब्लैक स्पॉट्स (अधिक दुर्घटना संभावित स्थानों) की पहचान कर वहां पर आवश्यक सुधार कार्य करने के निर्देश दिए। इसके लिए यातायात विभाग और संबंधित अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा स्थलों का निरीक्षण किया जाएगा।
अवैध कट होंगे बंद, स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच अनिवार्य
जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा को लेकर कई अहम फैसले लिए, जिनमें अवैध कट बंद करने, टूटी सड़कों की मरम्मत कराने और ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करने के निर्देश शामिल हैं। इसके अलावा, स्कूली वाहनों की नियमित फिटनेस जांच और उनके चालकों की आंखों व स्वास्थ्य की अनिवार्य जांच कराने का आदेश भी दिया गया।
बस, टेंपो और टैक्सी स्टैंड के लिए स्थान होंगे चिन्हित
परिवहन और यातायात पुलिस को निर्देश दिया गया है कि शहर में बस, टेंपो और टैक्सी स्टैंड के लिए उचित स्थानों का चयन कर वहां आवश्यक सुविधाओं के साथ स्टैंड का निर्माण किया जाए। इससे अव्यवस्थित वाहनों की पार्किंग से उत्पन्न यातायात जाम की समस्या को कम करने में मदद मिलेगी।
बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
इस अहम बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ला, एडीएम (प्रशासन) मंगलेश दुबे, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. उदित नारायण पांडेय, यात्री कर अधिकारी केजी संजय, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग शुभम सारस्वत, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
सख्ती से लागू होंगे नए नियम
प्रशासन ने साफ कर दिया है कि सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के संस्थानों में प्रवेश पर रोक लगाने के इस फैसले से लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और सड़क हादसों में कमी आएगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।