एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए सात गांवों की जनगणना और परिसंपत्तियों मूल्यांकन शुरू
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (26 फरवरी 2025): जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के दूसरे चरण के तहत किसानों की भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इस चरण में सात गांवों की 189 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है, जिससे प्रभावित किसानों के पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन (आर एंड आर स्कीम) की योजना तैयार की जाएगी। इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए प्रभावित परिवारों की जनगणना और अधिग्रहित भूमि पर मौजूद परिसंपत्तियों का मूल्यांकन किया जाना आवश्यक है।
प्रशासन ने गठित की नौ टीमें, 15 दिन में पूरा होगा सर्वे
जिलाधिकारी ने जनगणना और परिसंपत्तियों के मूल्यांकन के लिए प्रत्येक गांव में नौ अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमों को तैनात किया है। इन सभी टीमों को 15 दिनों के भीतर इस कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इस कार्य की निगरानी के लिए उपजिलाधिकारी (एसडीएम) जेवर, अभय कुमार सिंह को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
गांवों में पुनर्वास योजना के लिए आंकड़े जुटाने की कवायद
अधिकारियों के अनुसार, जेवर बांगर, मांडलपुर, फलैदा, तिरथली, धनपुरा, करौली बांगर और मेहंदीपुर बांगर गांवों की भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन गांवों के प्रभावित किसानों और उनके परिवारों को पुनर्वासित किया जाएगा। इसके तहत, प्रशासन को यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रत्येक प्रभावित परिवार को आर एंड आर स्कीम के तहत उचित मुआवजा और पुनर्वास सुविधा मिले।
इस योजना के तहत अधिग्रहित जमीन पर फलैदा कट और मांडलपुर में दो नई टाउनशिप विकसित की जाएंगी, जहां विस्थापित किसानों को पुनर्वासित किया जाएगा। इसके अलावा, तहसीलदार और नायब तहसीलदार को सभी टीमों के साथ समन्वय स्थापित कर प्रभावित परिवारों की सांख्यिकी गणना रिपोर्ट सूचीबद्ध करने की जिम्मेदारी दी गई है।
दूसरे चरण में 1181 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण
जेवर के रन्हेरा, कुरैब, नगला जहानु और नगला हुकम सिंह सहित अन्य गांवों की 1181 हेक्टेयर भूमि को पहले ही अधिग्रहण प्रक्रिया में शामिल किया जा चुका है। अब इन गांवों में रहने वाले लोगों को विस्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस अधिग्रहण के तहत, प्रभावित परिवारों को उचित पुनर्वास सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रशासन की ओर से विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है।
प्रभावित किसानों को मिलेगा मुआवजा और पुनर्वास लाभ
प्रशासन का कहना है कि इस परियोजना के तहत प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा और पुनर्वास सुविधाएं दी जाएंगी। आर एंड आर स्कीम का ड्राफ्ट तैयार करने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इस योजना के तहत प्रभावित किसानों को आवास, बुनियादी सुविधाएं और रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के लिए प्रशासन प्रयासरत है।
जेवर एयरपोर्ट परियोजना के विस्तार के साथ-साथ इस क्षेत्र में बुनियादी ढांचे का भी तेजी से विकास हो रहा है। प्रभावित गांवों के किसानों और स्थानीय निवासियों के लिए यह प्रक्रिया नई संभावनाओं के द्वार खोल सकती है, लेकिन इसके साथ ही उनके पुनर्वास को लेकर प्रशासन को बेहद संवेदनशील और योजनाबद्ध तरीके से काम करने की जरूरत होगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।