हथियार के शौक ने तोड़ी शादी, दूल्हा बनने से रह गया युवक

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा वेस्ट (25 फरवरी 2025): हथियार रखने के टशन ने एक युवक की शादी रुकवा दी। शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, कार्ड बांटे जा चुके थे, लेकिन दूल्हा बनने की चाहत रखने वाला युवक घोड़ी चढ़ने से पहले ही विवादों में घिर गया। घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट की है, जहां एक युवक को लग्न समारोह के दौरान पिस्टल दिखाना भारी पड़ गया। लड़की पक्ष ने इसे गंभीरता से लेते हुए शादी तोड़ने का फैसला कर लिया, जिसके बाद वर पक्ष की लाख कोशिशों के बावजूद विवाह संपन्न नहीं हो सका।

कैसे सामने आया मामला?

जानकारी के अनुसार, दादरी क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति ने अपनी दो बेटियों की शादी के लिए ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के दो अलग-अलग गांवों में रिश्ते तय किए थे। शादी की तारीख 18 फरवरी निर्धारित की गई थी। लग्न समारोह के लिए लड़की पक्ष के लोग वर पक्ष के घर पहुंचे। कार्यक्रम सुचारू रूप से चल रहा था, लेकिन तभी दूल्हे के बड़े भाई ने अपने बैग से पिस्टल निकालकर युवक को दे दी।

युवक ने पंडित के पास बैठकर तिलक की रस्म के दौरान बार-बार अपनी शर्ट उठाकर पिस्टल दिखाने की कोशिश की। कुछ देर बाद उसने पिस्टल निकालकर अपने परिजनों को सौंप दी। यह नजारा लड़की पक्ष के लोगों ने देख लिया और तुरंत ही परिवार के बुजुर्गों को इसकी जानकारी दी।

लड़की पक्ष ने लिया कड़ा फैसला

लड़की पक्ष के लोगों को युवक का यह व्यवहार बेहद आपत्तिजनक लगा। उन्होंने आपसी चर्चा के बाद सर्वसम्मति से शादी तोड़ने का निर्णय लिया। उनका कहना था कि जो व्यक्ति तिलक समारोह में इतने लोगों के सामने हथियार का प्रदर्शन कर सकता है, वह आगे भी ऐसा कर सकता है।

जब वर पक्ष को इस फैसले की जानकारी मिली, तो उन्होंने माफी मांगकर शादी बचाने की कोशिश की। लेकिन लड़की पक्ष ने किसी भी कीमत पर इस युवक से शादी न करने का निर्णय दोहराया और लग्न का सामान वापस मंगा लिया।

गांव में चर्चा का विषय बनी घटना

यह मामला अब गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग लड़की पक्ष के फैसले को सही ठहरा रहे हैं और कह रहे हैं कि शादी जैसे पवित्र बंधन में ऐसे हथियारों के प्रदर्शन का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। इस घटना ने यह संदेश दिया है कि गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार और दिखावे के चक्कर में बड़े फैसले तक प्रभावित हो सकते हैं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।